दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साधा AAP पर निशाना, बताई क्या है अमानतुल्लाह खान के बेटे की मानसिकता
- दिल्ली में सियासी पारा हाई
- पूनावाला ने आप को घेरा
- 5 फरवरी को होंगे मतदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी दल आपस में बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज AAP का मतलब अहंकारी, अराजक, अपराधी पार्टी हो गया है। आज भी VVIP मानसिकता है कि हम कानून से ऊपर हैं, जो अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाई है।
पूनावाला ने पूछा सवाल
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि गलत साइड में बाइक चलाना, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना, पकड़े जाने पर पुलिस से बदतमीजी करना और जब पुलिस RC मांगती है तो कहना कि मेरे पिता MLA हैं। इससे पता चलता है कि राजनीतिक रूपांतरण कैसे हुआ, स्वराज से शराब तक, झाड़ू से दारू तक, छोटे घर से शीशमहल तक। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि हम कानून का पालन करेंगे, अमानतुल्लाह खान का यह परिवार सीरियल ऑफेंडर है, आप क्या कार्रवाई करेंगे?
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   24 Jan 2025 1:40 PM IST