दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी नेता अमित मालवीय-मनोज तिवारी के खिलाफ डिफेमेशन केस करेंगे संजय सिंह, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाया फैसला, क्या है वजह?
- दिल्ली में सियासी हलचल तेज
- बीजेपी झूठ फैलाती है- संजय सिंह
- बीजेपी नेताओं के खिलाफ मानहानि मुकदमा करवाने का दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी रण छिड़ा हुआ है। पार्टियां एक दूसरे पर वार-पलटवाल करने में जुटी हुई हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सोमवार (30 दिसंबर) को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर वोटर्स के नाम काटने का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि भाजपा ने उनकी पत्नी अनीता सिंह का वोट काटने के लिए इलेक्शन कमीशन को आवेदन दिया था। इसके अलावा आप नेता ने बीजेपी को झूठी पार्टी करार भी दिया। वहीं, संजय सिंह ने बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और भाजपा सांसद मनोज तिवारी के खिलाफ मानहानि मुकदमा दर्ज करवाने की भी बात की।
अमित मालवीय-मनोज तिवारी कर केस करूंगा- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि- मेरी पत्नी अनीता सिंह के वोट के मामले में भाजपा के इन दोनों नेताओं ने गलत जानकारी देकर मेरी छवि बिगाड़ने का प्रयास किया है। मैं इनके खिलाफ डिफेमेशन का मुकदमा करूंगा और न्यायालय के सामने लेकर आऊंगा।
'पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी समझती है बीजेपी'
संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- पूर्वांचलियों के अभिमान और स्वाभिमान से बीजेपी खेल रही है। पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं। बीजेपी पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी समझती है। ऐसा लगता है अब बीजेपी वाले हमारा घर भी छीन लेगें।
यह भी पढ़े -अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा को लेकर आश्वस्त नहीं, बौखलाहट साफ दिख रही विजेंद्र गुप्ता
बीजेपी सांसद ने कही यह बात
मनोज तिवारी ने कहा था- हाल ही में एक डिबेट में संजय सिंह से कहा था कि आप एक उदाहरण बताएं, जहां बीजेपी ने पूर्वांचली किसी देशवासी का वोट कटवाने का एप्लीकेशन दिया हो तो राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं दिखा पाए तो हम छोड़ देंगे। डिबेट खत्म हो गई और वह चले गए। डिबेट के बाद वह ढूंढकर लाए तो पत्नी का नाम लेकर सामने आए। हम भी डिजिटली बहुत साउंड हैं। पत्नी का वोट कहां का है। आप सांसद की पत्नी का वोट सुल्तानपुर यूपी में है। यह एफिडेविट दिया है, जिसका वोट ही नहीं है, उसका नाम वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है।
Created On :   30 Dec 2024 4:10 PM IST