महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: उद्धव ठाकरे के सामान की चेकिंग से भड़की शिवसेना (UBT), संजय राउत ने चुनाव आयोग से पूछा गंभीर सवाल

उद्धव ठाकरे के सामान की चेकिंग से भड़की शिवसेना (UBT), संजय राउत ने चुनाव आयोग से पूछा गंभीर सवाल
  • ठाकरे के सामान की चेकिंग पर गुस्साए संजय राउत
  • मोदी-शाह के सामान की जांच की?- राउत
  • शिवसेना -यूबीटी नेता ने महायुति को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मची हुई है। राज्य के दो प्रमुख गठबंधन लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने महायुति को जमकर घेरा है। इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। राउत ने इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर्स महायुति के नेताओं के भी सामान की चेकिंग कर रहे हैं? दरअसल, शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग हाल ही में यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर की गई जिसके बाद से ही काफी बवाल मचा हुआ है। अब पार्टी के नेता संजय राउत ने भी इसी मुद्दे को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को कुल 266 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं, 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

राउत ने उठाए सवाल

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने चुनाव आयोग से सवाल किया कि- आप हमारा सामान चेक करिए लेकिन क्या आप एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र मुख्यमंत्री), देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री), अजीत पवार (एनसीपी चीफ), नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) और अमित शाह (गृह मंत्री) के हेलीकॉप्टर-कारों को रोक कर उनकी जांच करते हैं? चड्डी बनियान है क्या सिर्फ? क्या है बैग में?

पैसों का हो रहा है डिस्ट्रीब्यूशन- राउत

संजय राउत ने आगे कहा- महाराष्ट्र में जिस तरह से पैसे का डिस्ट्रीब्यूशन चल रहा है क्या चुनाव आयोग के जो ऑब्जर्वर हैं उनको यह दिखता नहीं? हमने उनको बार-बार बताया कि क्या हो रहा है यहां।

अजित पवार का बड़ा दावा

एनसीपी नेता अजित पवार ने सोमवार (12 नवंबर) को एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि महायुति 175 सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं, संजय राउत ने भी दावा किया था कि एमवीए (महाअघाड़ी) 160 से 170 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

Created On :   12 Nov 2024 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story