दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने दाखिल किया नॉमिनेशन, नामांकन रैली में पार्टी के दिग्गज नेता हुए शामिल
- संदीप दीक्षित ने भरा नामांकन पत्र
- 17 जनवरी है नॉमिनेशन की अंतिम तारीख
- 5 फरवरी को होगी वोटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गरमा-गरमी का माहौल जारी है। कल (17 जनवरी) को नामांकन की अंतिम तारीख है। अंतिम दिन से एक दिन पहले गुरुवार (16 जनवरी) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने नामांकन दाखिल किया है। दीक्षित की नामांकन रैली में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। आपको बता दें कि, आज ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी नॉमिनेशन पर्चा भरा। सिसोदिया ने नामांकन से पहने मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया और रैली भी निकाली। जिसमें कई समर्थक शामिल हुए थे। इस रैली के वक्त उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया था।
दिल्ली: #DelhiAssemblyElection2025 | नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/N8Bi0c1GAK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2025
दीक्षित ने आप पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रत्याशी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता आप और अरविंद केजरीवाल से निराश है। चूंकि आपने 10 साल तक सिर्फ बातें कीं और वह भी आपके एजेंट लोगों के बीच आए, आपके उम्मीदवार नहीं, तो लोगों में गुस्सा साफ है। जहां तक भाजपा का सवाल है, तो उससे ज्यादा उम्मीद नहीं है। लोग कांग्रेस में नया अवसर देख रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी द्वारा आप को समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अखिलेश यादव को उनकी (आप की) आबकारी नीति पसंद आ रही हो या फिर वह अपने लिए भव्य घर बनवाना चाहते हों। अगर कोई व्यक्ति राजनीति में किसी का समर्थन करता है, तो इसका मतलब है कि वह उनकी नीतियों का समर्थन कर रहा है।
#WATCH | Delhi | Congress candidate from New Delhi, Sandeep Dikshit says, "...The people are disappointed with AAP and Arvind Kejriwal. As you only talked for 10 years and that too your agents came among people, not your candidates, then the anger in people is obvious...As far as… pic.twitter.com/4foRbySgi7
— ANI (@ANI) January 16, 2025
सपा का आप को समर्थन
आपको बता दें कि, दिल्ली चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ न खड़ी होकर आप का समर्थन कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर बीजेपी को कोई पार्टी हरा सकती है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है।
Created On :   16 Jan 2025 4:10 PM IST