दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सड़कों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने AAP को घेरा, PM मोदी को लेकर भी दे दिया बड़ा बयान

सड़कों को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने AAP को घेरा, PM मोदी को लेकर भी दे दिया बड़ा बयान
  • प्रचार का अंतिम दिन आज
  • दीक्षित ने साधा पूर्व सीएम पर निशाना
  • दिल्ली सड़कों के हाल दिलाए याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। सभी पार्टियां ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं। रैलियों के साथ दूसरे दलों पर आरोप लगाने का भी सिलसिला जारी है। इस क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) को जमकर घेरा है। दीक्षित ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि, केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली को लंदन बनाएंगे लेकिन लोगों को तो यहां गड्ढे नजर आते हैं। दूसरी ओर बीजेपी को लेकर कहा कि जब लोग भाजपा को जमीनी स्तर पर देखते हैं तो वह उदास हो जाते हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार ने आप-भाजपा को घेरा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल साहब का एक ही खेल था कि लोगों को फ्री में देना। अगर आपका खेल पूरा फ्री का होगा और उसके अलावा कोई काम नहीं करेंगे तो बाकि पार्टियां भी उसे बराबर करेंगी बल्कि उससे बेहतर लाएगी। कांग्रेस ने तो बहुत वादे लेकर आई है। लेकिन दिल्ली के लोग जिस रोजगार के लिए तड़प रहे हैं उसके लिए वो केवल कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं।

बीजेपी पर निशाना

कांग्रेन नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहे जो भी कहें कि वह अच्छा काम करेंगे तो दिल्ली के लोगों को बीजेपी की MCD (एमसीडी) याद आती है कूड़े के ढेर याद आते हैं, टूटी हुई सड़के याद आती है और जब केजरीवाल कहते है कि मैं दिल्ली को पेरिस लंदन बनवाऊंगा तो लोगों को दिल्ली में गड्ढे, यमुना की गंदगी दिखती है। दोनों को जब जमीनी स्तर पर लोग देखते हैं तो जनता निराश हो जाती है और उन्हें तब 10 साल पुरानी कांग्रेस याद आती है।

नई दिल्ली में कड़ा मुकाबला

आपको बता दें कि, नई दिल्ली हॉट सीटों में से एक है। ऐसा इलसिए क्योंकि भाजपा, आप और कांग्रेस ने यहां से दिग्गज प्रत्याशियों को टिकट दिया है। आप की ओर से खुद अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। वहीं, बीजेपी ने परवेश वर्मा पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। अब देखना यह है कि इन तीनों उम्मीदावरों में से वोटर्स किसके हित में मतदान करते हैं?

Created On :   3 Feb 2025 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story