दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्यों हुई BJP की बेहतरीन जीत और AAP की करारी हार? MNS नेता संदीप देशपांडे ने बताई वजह
![क्यों हुई BJP की बेहतरीन जीत और AAP की करारी हार? MNS नेता संदीप देशपांडे ने बताई वजह क्यों हुई BJP की बेहतरीन जीत और AAP की करारी हार? MNS नेता संदीप देशपांडे ने बताई वजह](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401825-bjp.webp)
- देशपांडे ने बताई बीजेपी की जीत की वजह
- विपक्ष से कहां हुई चूक
- 8 फरवरी को हुआ रिजल्ट का एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान शनिवार (9 फरवरी) को हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली की सत्ता हासिल करने में कामयाब रही। वहीं, आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। अब इसी हार और जीत के पीछे की वजह, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) नेता संदीप देशपांडे ने बताई है। उनका कहना है कि विपक्ष एकजुट होने से चूक गए जिसका पूरा फायरदा बीजेपी ने उठा लिया। अगर विपक्षी गठबंधन मिल कर लड़ते हो आज माहौल कुछ और ही होता।
बीजेपी की जीत की वजह?
मनसे के नेता देशपांडे ने कहा कि दिल्ली में विपक्ष एकजुट नहीं हुआ जिसका फायदा सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को हुआ।
AAP-कांग्रेस में तकरार
आम आदमी पार्टी ने चुनाव की तारीखों के एलान से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह दिल्ली का चुनाव अकेले ही लड़गेंगे। उन्हें किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि, AAP और कांग्रेस के बीच बीते कुछ समय से काफी ज्यादा तकरार देखने को मिल रही है। दोनों दल एक दूसरे को लगातार घेरते आ रहे हैं।
बीपेजी की प्रचंड जीत
भारतीय जनता पार्टी ने 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद राजधानी दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली है। भाजपा के खाते में कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें आई हैं। आम आदमी पार्टी 22 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रह गई। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने एक भी सीट नहीं जीती। देखें चुनाव आयोग के आंकड़े-
![](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/09/1401816-1.webp)
सीएम को लेकर सस्पेंस जारी
अब जब बीजेपी जीत गई है तो सीएम फेस को लेकर खूब चर्चा हो रही है। सभी के मन में यह सवाल है कि राजधानी का अगला सीएम कौन होगा? इसे लेकर दिल्ली बीजेपी के अंदर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सीएम फेस का ऐलान होगा। पार्टी के दिग्गज दावा कर रहे हैं कि जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।
Created On :   9 Feb 2025 2:06 PM IST