दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'आतिशी झूठे आंसू रोती हैं...,' नामांकन से पहले बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी पर साधा निशाना, AAP को भी नहीं छोड़ा
- दिल्ली में हलचल तेज
- आतिशी के आंसू पर सियासत
- रमेश बिधूड़ी ने साधा दिल्ली सीएम पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। सभी दल एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बुधवार (15 जनवरी) को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, सीएम आतिशी झूठे आंसू रोती हैं। इसी के साथ बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी सिंह के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं जबकि नामांकन आतिशी मार्लेना के नाम से किया है।
सीएम बनने नहीं आए- बिधूड़ी
बता दें कि, हाल में इस चीज को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को सीएम फेस बनाना चाहते हैं। इसपर बिधूड़ी ने कहा कि सीएम बनने के लिए नहीं आए हैं, हम सेवा करने के लिए आए हैं।
बीजेपी उम्मीदवार ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP ने पूर्वांचलियों का अपमान किया है। यह लोग दूधारू तलवार वाले लोग हैं।
आज भरेंगे नामांकन
रमेश बिधूड़ी बुधवार (15 जनवरी) को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने कहा कि आज 15 जनवरी, 2025 को अपने कालकाजी परिवार के साथ 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को दोहराते हुए सभी की समृद्धि, उन्नति और प्रगति के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। आप सभी का आशीर्वाद और समर्थन मेरी ताकत है। आइए, मिलकर एक नई कालकाजी का निर्माण करें।
बिधूड़ी का मुकाबला किससे?
भाजपा की ओर ने रमेश बिधूड़ी कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस सीट से दिल्ली सीएम आतिशी पर भरोसा जताया है। कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने आतिशी और बिधूड़ी को बराबरी की टक्कर देने के लिए अलका लांबा पर भरोसा जताया है।
Created On :   15 Jan 2025 1:26 PM IST