दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने AAP पर साधा निशाना, EVM को लेकर क्या कहा?

बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने AAP पर साधा निशाना, EVM को लेकर क्या कहा?
  • दिल्ली में सियासी हलचल तेज
  • रमेश बिधूड़ी ने आप को घेरा
  • कल आएंगे नतीजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान कल यानि 8 फरवरी को होगा। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद आप इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (Electronic Voting Machine) के खराब होने का दावा करेगी। साथ ही, जांच की भी मांग की जाएगी। बिधूड़ी ने आगे सवाल खड़ा किया कि आखिर ऐसा कब तक चलने वाला है?

ईवीएम हो गई थी खराब-रमेश बिधूड़ी

कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि इन्होंने(AAP) हार स्वीकार कर ली है। ये बाद में कहेंगे कि EVM खराब हो गई थी। ऐसा कब तक चलेगा? इसकी जांच होनी चाहिए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जो हमेशा झूठ बोलते हैं। आज तक अरविंद केजरीवाल ने जो कहा है, वह कुछ नहीं किया है।

यह भी पढ़े -दिल्ली-नोएडा के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, अभिभावकों को फौरन भेजा नोटिस, स्कूल की छुट्टी, जांच जारी

गोपाल राय का बड़ा दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया। नेता गोपाल राय ने दावा किया कि पार्टी को 50 से भी ज्यादा सीट हासिल होगी और उन्ही की सरकार बनेगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी यह कह रही है कि उन्हें 50 से भी अधिक सीटें मिलेंगी। आपको बता दें कि, ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, राजधानी में भाजपा की सरकार बन रही है।

27 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी बीजेपी

अगर एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को बहुमत मिलता है तो वह साल 1998 के बाद यानी करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। इससे पहले साल 1993 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 49 सीटें जीतीं थी। उस दौरान बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री - मदनलाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बने थे।

Created On :   7 Feb 2025 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story