दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: रमेश बिधूड़ी ने AAP को बताया दे विरोधी, सीएम आतिशी को भी जमकर घेरा, कालकाजी से कौन आगे?

रमेश बिधूड़ी ने AAP को बताया दे विरोधी, सीएम आतिशी को भी जमकर घेरा, कालकाजी से कौन आगे?
  • रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर साधा निशाना
  • आप को भी घेरा
  • वोट काउंटिंग जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है। साथ ही, उन्होंने आम आदमी पार्टी की सोच को भारत विरोध भी बताया। आपको बता दें कि, इस समय कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी, सीएम आतिशी से आगे चल रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी का सीएम पर कड़ा प्रहार

बीजेपी उम्मीदवार ने सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है। आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया। उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है। पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है। देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है।

सीएम आतिशी पीछे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं। अब तक बिधूड़ी को 29481 वोट मिले हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से मैदान में खड़ीं सीएम आतिशी को 26599 मत मिले हैं। सीएम 2882 वोटों से पीछे चल रही हैं। वहीं, इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा 26910 मतों से पीछे चल रही हैं।

यह भी पढ़े -‘...और लड़ो आपस में’, दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस को लेकर सामने आए रुझानों पर उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज

Created On :   8 Feb 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story