दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: रमेश बिधूड़ी ने AAP को बताया दे विरोधी, सीएम आतिशी को भी जमकर घेरा, कालकाजी से कौन आगे?
![रमेश बिधूड़ी ने AAP को बताया दे विरोधी, सीएम आतिशी को भी जमकर घेरा, कालकाजी से कौन आगे? रमेश बिधूड़ी ने AAP को बताया दे विरोधी, सीएम आतिशी को भी जमकर घेरा, कालकाजी से कौन आगे?](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401524-mmm-copy.webp)
- रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर साधा निशाना
- आप को भी घेरा
- वोट काउंटिंग जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया है। साथ ही, उन्होंने आम आदमी पार्टी की सोच को भारत विरोध भी बताया। आपको बता दें कि, इस समय कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी, सीएम आतिशी से आगे चल रहे हैं।
रमेश बिधूड़ी का सीएम पर कड़ा प्रहार
बीजेपी उम्मीदवार ने सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है। आतिशी ने PWD मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया। उनकी (आम आदमी पार्टी) सोच भारत विरोधी है। पार्टी ने मुझे तीन बार विधायक बनाया, दो बार सांसद बनाया, पार्टी मुझे इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या दे सकती है। देश में 145 करोड़ लोग हैं, जिनमें से 10 हजार लोग राजनीति में हैं, पार्टी ने मुझे उनमें से एक बनाया, इससे बड़ी जिम्मेदारी क्या हो सकती है।
#WATCH | On leading in the Kalkaji assembly constituency, BJP candidate Ramesh Bidhuri says, "I thank the people of Kalkaji. This lead is of the people of Kalkaji. In the last 10 years, the people of Kalkaji wept tears of blood because no development work was done in the… pic.twitter.com/iKI8E7wcT3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
सीएम आतिशी पीछे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं। अब तक बिधूड़ी को 29481 वोट मिले हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से मैदान में खड़ीं सीएम आतिशी को 26599 मत मिले हैं। सीएम 2882 वोटों से पीछे चल रही हैं। वहीं, इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा 26910 मतों से पीछे चल रही हैं।
Created On :   8 Feb 2025 12:30 PM IST