दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'CM आतिशी ने नहीं किया काम...', प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन रमेश बिधूड़ी का बड़ा दावा, अलका लांबा के लिए कही ये बात

CM आतिशी ने नहीं किया काम..., प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन रमेश बिधूड़ी का बड़ा दावा, अलका लांबा के लिए कही ये बात
  • दिल्ली में सियासी पारा हाई
  • रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को घेरा
  • कालकाजी सीट पर कड़ा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। सोमवार (3 फरवरी) को प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन था। प्रमुख दलों ने ताबड़तोड़ तरह से रैली निकाली। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि, देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी के लिए कोई काम नहीं किया है। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लांबा आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आई हैं तो लोग उनके ऊपर वैसे भी भरोसा नहीं करते हैं।

बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को घेरा

कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अतिशी ने यहां कोई काम नहीं किया। यहां के लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं और अलका लांबा पहले ही AAP से कांग्रेस में आई हैं जिन पर लोगों को विश्वास नहीं है। हम एक विश्वसनीय पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पीएम मोदी हमारे नेता हैं जिन पर जनता को विश्वास है।

यह भी पढ़े -आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार-प्रसार का शोर, अंतिम दिन AAP-BJP की ताबड़तोड़ रैलियां, जानें कौन कहां से कर रहा प्रचार?

कालकाजी सीट पर कड़ा मुकाबला

कालकाजी सीट की बात करें तो यह सीट हॉट सीटों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि तीनों प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने बड़े नेताओं को टिकट दिया है। आप ने सीएम आतिशी को मौका दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रमेश बिधूड़ी चुनावी मैदान में खड़े हैं। वहीं, कांग्रेस ने अलका लांबा पर भरोसा जताया है।

राज्य में सियासत गर्म

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।

Created On :   3 Feb 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story