दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: हर महीने हर महिला को मिलेंगे 2500 रुपये, कांग्रेस का चुनाव से पहले बड़ा एलान, AAP की स्कीम को बराबरी की टक्कर
- कांग्रेस की नई योजना
- प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
- कांग्रेस का आप पर निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां वोटर्स का दिल जीतने के लिए योजनाओं की घोषणा कर रही है। आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना को लेकर सियासत जारी ही थी, लेकिन उसी बीच कांग्रेस ने सोमवार (6 जनवरी) को बड़ा एलान कर दिया है। कांग्रेस दिल्ली की महिला वोटर्स को रिझाने के लिए 'प्यारी दीदी योजना' लेकर आई है। इस स्कीम के तहत, कांग्रेस का वादा है कि वह दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2500 रुपये देगी। इसका एलान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने किया। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी पर उनकी योजना को कॉपी करने का आरोप भी लगाया।
बीजेपी पर निशाना
डीके शिवकुमार ने कहा, ''कर्नाटक में महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है। दिल्ली में सत्ता में आएगी तो पहली कैबिनेट में यह योजना लागू करेंगे। मैं यहां कर्नाटक मॉडल की तरह प्यारी दीदी योजना की घोषणा करने आया हूं। उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र में हमारी योजना को बीजेपी कॉपी कर रही है।
कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा- मनमोहन सिंह के कार्यकाल में हमने शिक्षा, खाद्य सुरक्षा और रोजगार को लेकर गारंटी दी थी। हमने पूरे दस्तावेज और संविधान के तहत दिया था। दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमने कई साल देश पर शासन किया। दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि हमें एक और मौका दें ताकि देश और दिल्ली को बदल सकें।
महिला सम्मान योजना
आपको बता दें कि, आप दिल्ली की महिलाओं को टारगेट करते हुए पार्टी ने महिला सम्मान योजना का एलान किया था। जिसके तहत हर महिला को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। इस स्कीम के तहत रेजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
Created On :   6 Jan 2025 4:04 PM IST