दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पूर्वांचल के लोगों पर सियासत तेज, AAP सांसद संजय सिंह ने बताया बीजेपी ने कौन से वादे नहीं किए पूरे
- दिल्ली में पूर्वांचल पर सियासत
- संयज सिंह ने बीजेपी को घेरा
- भारतीय झूठा पार्टी- AAP सांसद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती जा रही है। चुनावी राज्य में पहले ही महिलाओं और जाट समाज को लेकर हंगामा हो रहा था जो अब पूर्वांचल समाज को भी लेकर सियासत गरमाने लगी है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पूर्वांचल के लोगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है। सिंह का दावा है कि बीजेपी पूर्वांचल के लोगों का अपमान करती आई है लेकिन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका हमेशा सम्मान किया है।
सबसे ज्यादा टिकट पूर्वांचल के लोगों को- सिंह का दावा
संजय सिंह ने कहा कि, जो बीजेपी उत्तर प्रदेश और बिहार के भाइयों को रोहिंग्या-बांग्लादेश कहती है वह भूल गई है कि केजरीवाल ने सबसे ज्यादा टिकट पूर्वांचल के लोगों को दिए हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय को मंत्री बनाया। मुझे सांसद बनाया। साथ ही, केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सैकड़ों छठ घट भी बनवाए।
'भाजपा ने नहीं किया अपना वादा पूरा'
AAP सांसद ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने कच्ची कॉलोनियों में रह रहे पूर्वांचल के 40 लाख भाइयों को पक्का मकान देने का वादा किया था, लेकिन अब तक नहीं दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यूपी, बिहार और पूर्वांचल के भाइयों के साथ हमेशा गंदी राजनीति की है, उनको अपमानित करने की राजनीति की है।
'भारतीय झूठा पार्टी'
संजय सिंह ने सवाल उठाया कि, क्या उसके खिलाफ बोला नहीं जाएगा? इसमें पूर्वांचली लोगों के अपमान का सवाल कहां है? यह तो फर्जी वोट बनवाने का जो अभियान बीजेपी चला रही है, उसको रोकने के लिए शिकायत करने हम चुनाव आयोग के पास गए थे। संजय सिंह ने कहा कि इसलिए मैं बीजेपी को भारतीय झूठा पार्टी कहता हूं। उनकी किसी भी बात पर यकीन और भरोसा करने लायक नहीं है।
Created On :   10 Jan 2025 2:51 PM IST