दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: पंजाब की महिलाओं ने केजरीवाल पर लगाया तीन साल पुराना वादा पूरा न करने का आरोप, घर के बाहर किया प्रदर्शन

  • केजरीवाल के आवास के बाहर प्रोटेस्ट
  • पंजाब विधानसभा में किया वादा पूरा न करने का आरोप
  • दिल्ली में सियासी पारा हाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हआ है। इस बीच शनिवार (4 दिसंबर) को पंजाब की महिलओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि जब केजरीवाल ने पंजाब की महिलाओं से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया तो वह दिल्ली की महिलाओं से किया वादा कैसे पूरा करेंगे? दरअसल, पंजाब में तीन साल पहले विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें पूर्व सीएम ने वादा किया था कि वह महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देंगे। वादा पूरा न होने के चलते वहीं महिलाएं आज केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है। पार्टी का भी यही कहना है कि आप ने पंजाब में किया वादा पूरा नहीं किया है।

यह भी पढ़े -'केजरीवाल ने दिल्ली में काम नहीं बल्कि भ्रष्टाचार के कांड किए हैं', पूर्व CM के दावों पर बोले बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष

हाथों में पोस्टर लिए किया प्रोटेस्ट

पंजाब की महिलाओं ने आज सुबह, अपने-अपने हाथों में पोस्ट लिए खूब हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों के पोस्ट में लिखा हुआ था- '1000 का दावा था, झूठा तेरा इरादा था', 'पंजाब में दिया धोखा अब मांग रहे हैं दिल्ली में मौका'।

प्रदर्शन कर रहीं एक महिला ने कहा- हम पंजाब के गुरदासपुर से आए हैं। वहां के लोग गरीब हैं, उन्होंने (अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान) हर महि

ला को 1000 रुपये देने का वादा किया था। उन्होंने झूठ बोलकर सरकार बनाई।

यह भी पढ़े -'पहली बार लगा कि बीजेपी भी चुनाव लड़ रही..', पीएम मोदी के आपदा वाले बयान पर बोले संदीप दीक्षित

महिला सम्मान योजना पर सियासत जारी

अरविंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का एलान किया था। इस योजना के तहत पार्टी दिल्ली की सभी महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। हालांकि, पंजाब की महिलाओं का कहना है कि उन्हें 1000 रुपये नहीं दिए तो दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये कैसे देंगे?

Created On :   4 Jan 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story