दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP प्रवक्ता कक्कड़ ने अमित शाह पर साधा निशाना, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की क्यों की मांग?

AAP प्रवक्ता कक्कड़ ने अमित शाह पर साधा निशाना, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की क्यों की मांग?
  • दिल्ली में गरमाई सियासत
  • आप प्रवक्ता ने शाह को घेरा
  • बीजपी के पास सीएम फेस नहीं- कक्कड़ का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी दल एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने सोमवार (13 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह पर कड़ा प्रहार किया है। कक्कड़ ने शाह पर आरोप लगाया कि देश की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पाए। उनकी नाकामी के चलते हरियाणा, गुजरा, उत्तर प्रदेश सहित देशभर में रोहिंग्या बसे हैं। साथ ही, उन्होंने भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी को गिरफ्तार करने की भी मांग की है।

बीजेपी के पास कोई सीएम फेस नहीं- कक्कड़

आप प्रवक्ता ने कहा कि रोहिंग्याओं को देश में घुसने के लिए अमित शाह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो और रोहिंग्याओं को दिल्ली के बक्करवाला में बसाने के लिए हरदीप पुरी को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए न कोई काम है, न कोई विजन है और न ही कोई सीएम चेहरा है। अब बीजेपी को दिल्ली में अपनी हार तय दिख रही है। इसलिए ये लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों पर केस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -'दिल्ली में बीजेपी सरकार बनते देखना चाहता हूं..', बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के बाद बोले रामदास अठावेल, 50 सीटों पर समर्थन करने की बात कही

केंद्रीय मंत्री को जेल में डालने की मांग

आप प्रवक्ता ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी को जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव आते-आते बीजेपी वाले ईडी-सीबीआई के छापे भी डलवाएंगे। इसमें सीएम आतिशी के गिरफ्तार होने की भी पूरी संभावना है। आज यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है कि देश में हर जगह रोहिंग्या कैसे घुस आए? इसको लेकर अमित शाह के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सार्वजनिक तौर पर बक्करवाला में रोहिंग्या बसाए हैं, उनको गिरफ्तार करना चाहिए।

Created On :   13 Jan 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story