वायनाड लोकसभा उपचुनाव: प्रियंका गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, किया रोड शो, साथ में सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा रहे मौजूद, कहा 'पिछले 35 साल से मैं...'
- प्रियंका गांधी का वायनाड लोकसभा से नामांकन
- प्रियंका गांधी के साथ में सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा मौजूद
- नामांकन से पहले किया रोड शो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा ने 23 अक्टूबर को वायनाड लोकसभा से नामांकन भर दिया है। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद ये सीट खाली हो गई थी जिसके बाद अब इस सीट पर प्रियंका गांधी ने नामांकन भरा है। नामांकन के दौरान प्रियंका गांधी के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा के साथ कई और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। नामांकन से पहले प्रियंका गांधी ने रोड शो किया था जिसमें भारी भीड़ शामिल हुई थी।
नामांकन से पहले किया रोड शो
प्रियंका गांधी ने नामांकन से पहले रोड शो किया था जिसमें भारी भीड़ शामिल हुई थी। साथ ही कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी मौजूद थे। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने करीब 11:30 बजे के बाद कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड से रोड शो शुरू किया था। जिसके बाद प्रियंका ने चुनाव की जनसभा को संबोधित किया था।
#WayanadLokSabhaConstituency: प्रियंका गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन, किया रोड शो, साथ में सोनिया, राहुल और रॉबर्ट वाड्रा रहे मौजूद
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) October 23, 2024
.
.#Wayanad #Wayanadinte_Priyanka #WayanadByELection #Byelections2024 @INCIndia @priyankagandhi @RahulGandhi @kharge pic.twitter.com/NZhLboDNrW
यह भी पढ़े -बीजेपी की साथी शिवसेना (शिंदे गुट) पर परिवारवाद हावी, राजनीतिक परिवारों के इन सदस्यों को दिया टिकट
जनसभा को किया संबोधित
नामांकन से पहले प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पिछले 35 साल से मैं अलग-अलग चुनावों के लिए प्रचार करती आई हूं। लेकिन ये पहली बार है जब मैं आपके समर्थन की मांग कर रही हूं। ये एक बहुत ही अलग एहसास है। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी की बहुत ज्यादा आभारी हूं कि उन्होंने मुझे वायनाड से उम्मीदवार बनने का मौका दिया।'
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि, "मैं 17 साल की थी जब मैंने पहली बार साल 1989 के चुनाव में अपने पिता के लिए प्रचार किया था। जिसको अब 35 साल हो गए हैं। जब मैंने अपनी मां, अपने भाई के लिए प्रचार किया है। ये पहली बार है जब मैं अपने लिए प्रचार कर रही हूं।"
कब होगी वोटिंग?
चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को 48 विधानसभा क्षेत्रों के साथ दो सांसदीय सीट पर उपचुनाव की घोषणा की है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ दो उपचुनाव दो चरण में होंगे। जिसमें पहले चरण में 47 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नादेड़ लोकसभा सीट के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी साथ ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
Created On :   23 Oct 2024 2:02 PM IST