दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा, लोगों से मिले, जानें क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा, लोगों से मिले, जानें क्या कहा?
  • नई दिल्ली से जीत के बाद प्रवेश वर्मा गांव पहुंचे
  • लोगों को दिया धन्यवाद
  • 8 फरवरी को आए थे नतीजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का एलान कल यानि शनिवार (8 फरवरी) को हुआ। नई दिल्ली से चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा अपने पैतृक गांव मुंडका पहुंचे। वहां वह लोगों से भी मिले। वर्मा ने लोगों को बताया कि बाहरी दिल्ली की सारी सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपको धन्यवाद देता हूं। आपने हमें दिलवाई है। सभी विधायक मिलकर काम करेंगे। भाजपा सरकार के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं। हम दिल्ली को सुंदर राजधानी बनाएंगे।

कल जीत के बाद वर्मा की प्रतिक्रया

बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि पार्टी ने, हमारे प्रधानमंत्री ने मुझे नई दिल्ली से चुनाव लड़ने का मौका दिया, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई। हमारी सरकार दिल्ली देहात, पूरी दिल्ली, सभी कॉलोनियों के लिए अच्छे काम करेगी।

'हम करेंगे काम पूरा'

प्रवेश वर्मा ने कहा था कि डॉ. सा​हिब सिंह वर्मा द्वारा जो काम, जो सपने अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा किया जाएगा। हम प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। काम बहुत है, चुनौतियां बहुत हैं। हम उन सभी को पार करेंगे। हम दिल्ली को एक बहुत खूबसूरत राजधानी बनाएंगे, जिस पर हम सभी को गर्व हो।

बीजेपी की शानदार जीत

दिल्ली की 70 विधानसभ सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 48 जीती। वहीं, सिर्फ 22 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। बात करें कांग्रेस की तो पार्टी का खाता ही नहीं खुला पाया।

यह भी पढ़े -'जब तक वह कांग्रेस में रहेंगे, पार्टी का भला नहीं हो सकता', दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Created On :   9 Feb 2025 10:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story