दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP ने लगाया प्रवेश वर्मा पर जूते बांटने का आरोप, एक्स पर वीडियो भी किया शेयर, चुनावी राज्य में हलचल तेज

AAP ने लगाया प्रवेश वर्मा पर जूते बांटने का आरोप, एक्स पर वीडियो भी किया शेयर, चुनावी राज्य में हलचल तेज
  • बीजेपी उम्मीदवार पर जूटे बांटने का आरोप
  • आप ने बीजेपी को घेरा
  • 17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने को आई है। 17 जनवरी तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे। वहीं, इस बीच आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप ने दावा किया कि बीजेपी उम्मीदवार जूते बांट रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि पार्टी ने एक्स हैंडल पर बुधवार (15 जनवरी) को प्रवेश वर्मा का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह जूते देते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि, प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली से टिकट मिला है। वह, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, वर्मा को चुनावी टक्कर देंगे।

आप का आरोप

पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रवेश वर्मा की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही? एकतरफ नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और वीडियो बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है। पार्टी ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आगे लिखा कि खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इसपर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है

यह भी पढ़े -दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को मिली बड़ी राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव नामांकन के लिए दी पैरोल

केजरीवाल-वर्मा आज करेंगे नामांकन दाखिल

आपको बता दें कि, नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप की ओर से अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं। केजरीवाल के सामने बीजेपी ने इस सीट से प्रवेश वर्मा पर भरोसा जताया है। दोनों ही नेता आज अपना नामांकन भरेंगे। नई दिल्ली सीट काफी ज्यादा चर्चा में है। अब देखना यह है कि यहां से किसकी किस्मत चमकती है?

Created On :   15 Jan 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story