महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: गरीबी हटाओ का नारा झूठा, कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, लगाए कई सारे आरोप

गरीबी हटाओ का नारा झूठा, कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, लगाए कई सारे आरोप
  • 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होंगे विधानसभा चुनाव
  • 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • राज्य में महायुति और एमवीए में टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पनवेल में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने हमें स्वराज की शपथ दिलाई थी। हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए स्वराज के साथ-साथ सुराज के संकल्प को आगे बढ़ाना है। स्वराज का ये संकल्प तब पूरा होगा जब हमारा गरीब आगे बढ़ेगा। इस संकल्प की सिद्धि का काम केवल भाजपा और महायुति सरकार ही कर सकती है। कांग्रेस पार्टी ने तो हमेशा गरीब को गरीब बनाए रखने के एजेंडे पर ही काम किया है। पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग केवल गरीबी हटाओ का झूठा नारा देते रहे। गरीबी हटाओ के नारे के नाम पर कांग्रेस ने गरीबों को ही लूट लिया। इसलिए मेरा गरीब, जिंदगी की मुश्किलों से बाहर नहीं आ पाया।

कांग्रेस पर हमला

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश के ज्यादातर लोग रोटी, कपड़ा और मकान पाने के लिए जूझते रहे। पिछले 10 वर्षों में पहली बार ये हालात बदले हैं। पहली बार कोई सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर लाई है। महायुति सरकार की नीतियां आज शोषितों और वंचितों की ताकत बन रही है। जो काम 10 साल में हुए, वो काम पहले भी हो सकते थे। लेकिन कांग्रेस की सरकारों की मंशा ही नहीं थी कि गरीब आगे आकर अपना हक मांगे। इसलिए आज भी कांग्रेस गरीबों के लिए कल्याण की हर योजना का जमकर विरोध करती है।

गरीबी को लेकर बोले पीएम मोदी

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि जो 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, उन्हें मुफ्त राशन क्यों मिल रहा है। कांग्रेस चाहती है कि इन लोगों का खर्च बढ़े और ये फिर से गरीबी में चले जाएं। अगर अघाड़ी वालों को मौका मिला तो ये महाराष्ट्र में यही करेंगे।आज कांग्रेस के एक नेता ने झारखंड में कहा है कि हम सस्ते गैस सिलेंडर हिंदू और मुसलमानों के साथ-साथ घुसपैठियों को भी देंगे। घुसपैठियों की आरती उतारने वाले ऐसे लोगों को कहीं पर भी अवसर मिलना चाहिए क्या? ये वोट पाने के लिए देश के साथ, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के साथ जो खेल, खेल रहे हैं ये उसका उदाहरण है।

स्थानीय मुद्दों पर की बात

पीएम मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विकसित भारत का सबसे प्रमुख ग्रोथ इंजन बनेगा। पनवेल-रायगढ़ का ये पूरा इलाका समुद्री संपदा से भरपूर है। हमारी सरकार coastal economy को सशक्त कर रही है, अपने मछुआरे भाई-बहनों के लिए काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे एक बार फिर रायगढ़ की इस मिट्टी को फिर से नमन करने का अवसर मिला है। रायगढ़ से मेरा एक आत्मीय और भावात्मक संबंध है। 2013 में जब भाजपा ने मुझे पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था, तब मैंने रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था।

Created On :   14 Nov 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story