दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली में कैसे कम होगी जाम की परेशानी? रैली को संबोधित कर पीएम मोदी ने बताया प्लान, केंद्र की तारीफों के भी बांधे पुल

दिल्ली में कैसे कम होगी जाम की परेशानी? रैली को संबोधित कर पीएम मोदी ने बताया प्लान, केंद्र की तारीफों के भी बांधे पुल
  • दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा
  • रोहिणी में पीएम की रैली आज
  • बीजेपी ही दिल्ली में कर सकती है विकास- पीएम मोदी

fडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज होती जा रही है। जहां एक ओर पार्टियां वोटर्स को रिझाने के नई-नई योजनाओं का एलान कर रही है तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी रणनीति पर काम तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 जनवरी) रोहिणी में रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को अपने कामों की गिनती कराई। साथ ही, यह भी बता कि दिल्ली और भारत के लिए आने वाले साल काफी अहम हैं। ऐसा इलसिए क्योंकि, आने वाले सालों में दिल्ली में विकास होगा। पीएम ने कहा- जाम की दिक्कत को भी कम करने के लिए बीजेपी यहां प्रोजेक्ट लेकर आई है।

केंद्र ने 75 हजार करोड़ से भी अधिक रुपये दिए है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कहा- केंद्र ने दिल्ली को 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली भारत की विरासत को भव्यता से दिखाने वाला शहर बने। दिल्ली में जाम की परेशानी कम करने के लिए ही बीजेपी सरकार 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक का प्रोजेक्ट यहां लाई है। डीडीए के माध्यम से गरीब और मिडिल क्लास के लिए घर बनाने का काम भी केंद्र सरकार कर रही है।

पीएम मोदी ने आगे कहा- दिल्ली में अभी आप-दा है और केवल बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है। मैं दिल्ली के लोगों से एक विशेष आग्रह करने के लिए आया हूं। मैं दिल्ली वासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं। ये बीजेपी ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है। विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है। जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा।

'आने वाले 25 साल...', पीएम

पीएम मोदी ने कहा, "हम 2025 में हैं। 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी एक चौथाई सदी गुजर गई है। इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है। अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं। दिल्ली वालों की ऊर्जा, साल भर आप-दा से ही निपटने में लगी रहती है।

Created On :   5 Jan 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story