महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: पैसों की उगाही, ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा और टोकन मनी को लेकर पीएम मोदी ने MVA पर किया वार, संविधान और धारा 370 पर कांग्रेस को घेरा

पैसों की उगाही, ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा और टोकन मनी को लेकर पीएम मोदी ने MVA पर किया वार, संविधान और धारा 370 पर कांग्रेस को घेरा
  • 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
  • 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • MVA और महायुति के बीच टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस और इसके साथियों को न बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की परवाह है, ना कोर्ट की और ना ही देश की भावना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात शनिवार को महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है- किसान खुद इतना सशक्त हो कि वो देश की प्रगति का नायक बनकर उभरे ! इसलिए, हम किसान की आय बढ़ा रहे हैं और खर्च कम कर रहे हैं। हमने पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, महायुति सरकार ने उसमें अपना सहयोग दिया। इसका परिणाम है कि महाराष्ट्र के किसानों को सालाना 12 हजार रूपये मिल रहे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी जानती है, देश जितना कमजोर होगा, कांग्रेस उतनी मजबूत होगी। इसीलिए अलग-अलग जातियों को लड़ाना, यही कांग्रेस की फितरत है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने कभी हमारे दलित समाज को एकजुट नहीं होने दिया, कांग्रेस ने हमारे ST समाज को भी अलग अलग जातियों में बांटकर रखा। OBC नाम सुनते ही कांग्रेस चिढ़ जाती है, OBC समाज की अलग से पहचान न बनें, इसलिए कांग्रेस ने भांति-भांति के खेल खेले हैं।

संविधान और 370 को लेकर घेरा

पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस और उसके साथियों ने आर्टिकल-370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पास किया है! आप मुझे बताइये कि क्या जम्मू-कश्मीर में फिर से 370 लागू होनी चाहिए? अलगाववादी, आतंकी संगठन और पाकिस्तान 370 का रोना रोते रहते हैं। जितनी भारत विरोधी ताकतें हैं, सबके सब 370 का समर्थन करते हैं। और, वही कांग्रेस की भी भाषा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि SC समाज की अलग अलग जातियां आपस में लड़ती रहें, झगड़ा करती रहे। क्योंकि वो जानती है कि SC समाज की अलग अलग जातियां आपस में झगड़ती रहेगी, तो उनकी आवाज बिखर जाएगी, उनका वोट बिखर जाएगा और ऐसा होते ही कांग्रेस के लिए सरकार में आने का रास्ता बन जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज 9 नवंबर है और ये तारीख बहुत ही ऐतिहासिक है। आज के ही दिन 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत ने राम मंदिर पर फैसला दिया था। 9 नवंबर की ये तारीख इसलिए भी याद रखी जाएगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हर धर्म के लोगों ने बहुत ही संवेदनशीलता का परिचय दिया। राष्ट्र प्रथम की यही भावना भारत की बहुत बड़ी ताकत है।

पीएम मोदी ने साधा एमवीए पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, " कांग्रेस और अघाड़ी वालों ने महाराष्ट्र के लोगों की जिस मांग को दशकों तक पूरा नहीं होने दिया। मोदी ने वो भी पूरा कर दिया। हमें मराठी को अभिजात भाषा का दर्ज़ा देने का सौभाग्य मिला है। मराठी को वो सम्मान मिला है जिससे पूरे महाराष्ट्र को गौरव जुड़ा है।" अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " महायुति के घोषणापत्र के बीच महा अघाडी वालों का घोटाला पत्र भी आया है। अब पूरा देश जानता है कि महा अघाडी मतलब भ्रष्टाचार। महा अघाड़ी यानी पैसों की उगाही, महा अघाडी मतलब ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा। महा अघाडी मतलब टोकन मनी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "केंद्र में हमारी नई सरकार को 5 महीने ही हुए हैं जिसमें लाखों करोड़ रुपए की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स भी हैं। मैंने कुछ दिन पहले ही वधावन पोर्ट की आधारशिला रखी। आज भारत के सभी बंदरगाह की कुल क्षमता की दोगुनी क्षमता अकेले वधावन पोर्ट की होने वाली है।"

Created On :   9 Nov 2024 9:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story