उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2024: प्रचार के अंतिम दिन AIMIM चीफ ओवैसी ने दिया सीएम योगी को खुला चैलेंज, कहा- याकूब मंसूरी के सामने दोहरा सकते हैं नारा
- यूपी में प्रचार का अंतिम दिन आज
- ओवैसी ने साधा योगी पर निशाना
- 23 नवंबर को होगा नतीजों का एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। आज (18 नवंबर) प्रचार का अंतिम दिन है। सभी पार्टियों ने धुआंधार प्रचार किया। इस कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर पहुंच कर जोर-शोर से प्रचार किया। ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार जुबानी हमला किया। साथ ही, उन्हें खुला चैलेंज भी दे डाला। AIMIM चीफ ने सवाल करते हुए कहा- मैं उत्तर प्रदेश के सीएम को चैलेंज कर रहा हूं। झांसी में दस बच्चे जले, जांच में 2 जुड़वा बेटी की जलकर मौत हो गई। याकूब मंसूरी ने उन्हें जलने से बचाया था। योगी को चैलेंज करता हूं, क्या याकूब मंसूरी के सामने बोलोगे कि क्या कटोगे बंटोगे? ये सब जगह फैलाया जा रहा है। बटेंगे और कटेंगे से क्या होगा? बांग्लादेश में क्या हुआ है?
सत्ताधारी पार्टी को घेरा
असदुद्दीन ओबैसी ने कहा- इंदिरा गांधी भी यही समझती थीं। योगी और मोदी भी यही समझते हैं कि सत्ता हमेशा इनके पास रहेगी? क्या बुढ़ाना कांड में कोई लाल टोपी वाला वहां गया? जब हमारे लोग जेल में जाते हैं तो हम सोचते हैं कि ससुराल गए। शेर के सामने आने का अखिलेश यादव आपने गलत टाइम लिया है। बीजेपी मेरी वजह से नहीं आई है इनकी वजह से आई है।
कब है यूपी में चुनाव?
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश की कुल 9 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर थी। वहीं, नामांकन वापसी की तारीख 30 अक्टूबर थी। 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा। मालूम हो कि, यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ नौ सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की जिसमें अयोध्या की मिल्कीपुर सीट शामिल नहीं है।
किन सीटों पर होंगे चुनाव?
फूलपुर
कटेहरी
करहल
सीसामऊ
मझवां
गाजियाबाद सदर
खैर
मीरापुर
कुंदरकी
Created On : 18 Nov 2024 11:50 AM