Chhindwara News:: मारपीट की घटना के चौथे दिन साइट पर चीफ इंजीनियर के साथ पहुंचा अमला, निर्माण जारी, अगले दो दिनों में नहर में दिखाई देगा पानी
- सिवनी ब्रांच केनाल में 4 दिसंबर से बंद काम शुक्रवार को शुरू हो पाया
- केनाल के 36 वें किमी के अलावा भी अन्य जगह पर तेज से चल रहा काम
- पानी छोड़ने के लिए काटी गई नहर को भी दुरूस्त किया जा रहा है
Chhindwara news: मारपीट की घटना के कारण बंद पेंच परियोजना की सिवनी ब्रांच केनाल में 4 दिसंबर से बंद काम शुक्रवार को शुरू हो पाया। जबकि पेंच परियोजना का अमला चौथे दिन साइट पर नजर आया। चीफ इंजीनियर एके देहरिया खुद अमले के साथ साइट पर पहुंचे। उन्होंने जारी निर्माण कार्य को रविवार शाम तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश ठेका कंपनी के लोगों को दिए। चीफ इंजीनियर ने रविवार शाम तक काम पूरा होने और सबकुछ ठीक रहने की स्थिति में सोमवार शाम या मंगलवार से ब्रांच केनाल में पानी चलाने की उम्मीद जताई है। सीई श्री देहरिया ने बताया कि किसानों को पानी समय पर मिले इसके लिए केनाल के 36 वें किमी के अलावा भी अन्य जगह एक साथ तेजी से काम चल रहा है।
मारपीट का शिकार कंपनी का प्रोजेक्ट मैनेजर भी पहुंचा
सिवनी ब्रांच केनाल में ३६ वें किलोमीटर पर निर्माण स्थल ग्राम पलारी में 4 दिसंबर को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व उनके समर्थक पहुंचे थे। मौजूद विभाग के इंजीनियर और ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयंक कुलश्रेष्ठ के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसकी शिकायत लखनवाड़ा थाने में भी की गई है। घटना के चौथे दिन सीई के साथ ईई, एसडीओ मौके पर पहुंचे। वहीं मारपीट का शिकार बने ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर भी साइट पर नजर आए।
मारपीट को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश बरकरार
निर्माण के दौरान साइट पर इंजीनियर व कर्मचारियों से मारपीट के बाद से जल संसाधन विभाग का अमला सहमा हुआ है। घटना को लेकर काम बंद कर व ज्ञापन सौंपकर आक्रोश भी जाहिर कर चुका है। कर्मचारियों का कहना है कि अब रबी की सिंचाई का दौर चल रहा है। सिवनी की घटना पर कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे में हर कोई उनके साथ इसी तरह की अभद्रता करेगा। डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने कार्रवाई न होने पर हड़ताल व प्रदेश स्तर तक आंदोलन की चेतावनी दे रखी है।
अब तक 32 वें किमी पर केनाल में कट लगाकर वैनगंगा में छोड़ा जा रहा था पानी
सिवनी ब्रांच केनाल की लंबाई 47 किलोमीटर है। उक्त केनाल से चार सब डिस्ट्रीब्यूटरी नहरें निकली हैं। जिसमें से अब तक 13 किमी से निकली डी वन डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ मुख्य केनाल में 32 वें किमी तक ही पानी पहुंच पा रहा था। 32 वें किमी पर नहर को काटकर पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा था। जबकि आगे 36 वें किमी पर वैनगंगा नदी पर ही एक्वाडक्ट का निर्माण किया जा रहा था। उक्त निर्माण स्थल पर विधायक व उनके साथियों ने मौजूद अमले से विवाद किया था। जिसके बाद काम रुक गया था। अब 32 किमी के पहले बंड बनाकर नदी मेंपानी छोडऩे के लिए काटी गई नहर को भी दुरूस्त किया जा रहा है। ताकि पानी नहर में आगे बढ़ाया जा सके।
Created On :   8 Dec 2024 5:36 PM IST