दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: AAP की हार के बाद नायब सिंह सैनी का करार तंज, केजरीवाल सरकार पर लगाए 10 साल तक दिल्लीवालों से झूठे वादे करने के आरोप
![AAP की हार के बाद नायब सिंह सैनी का करार तंज, केजरीवाल सरकार पर लगाए 10 साल तक दिल्लीवालों से झूठे वादे करने के आरोप AAP की हार के बाद नायब सिंह सैनी का करार तंज, केजरीवाल सरकार पर लगाए 10 साल तक दिल्लीवालों से झूठे वादे करने के आरोप](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402089-saini.webp)
- हरियाणा सीएम ने साधा केजरीवाल पर निशाना
- कहा पार्टी ने किए झूठे वादे
- 8 फरवरी को हुआ था नतीजों का एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों से अरविंद केजरीवाल (AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री) ने दिल्लीवासियों से झूठे वादे किए हैं। जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने पूर्व सीएम को सत्ता से आउट कर दिया। आपको बता दें कि, जब से दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं उस दिन से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ-साथ शिवसेना-यूबीटी के नेता भी केजरीवाल को सुना रहे हैं। शिवसेना-यूबीटी के वरिष्ठ नेता संजय राउत का कहना है कि अगर आप और कांग्रेस का गठबंधन हुआ होता तो आज राजधानी का माहौल कुछ और ही होता।
AAP ने पूरे नहीं किए वादे- सैनी
हरियाणा के सीएमन ने आप के राष्ट्रीय संयोजक पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वो अब ‘आम’ आदमी नहीं, बल्कि पिछले 10 सालों में वो ‘खास’ आदमी हो चुके हैं। लेकिन, जब वो खास आदमी बने, तो लोगों ने उन्हें नकार दिया, क्योंकि ऐसा करके अरविंद केजरीवाल अपनी सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, जो कि दिल्ली की जनता को बिल्कुल रास नहीं आई।
केजरीवाल पर कड़ा प्रहार
बीजेपी नेता ने कहा कि केजरीवाल की हठधर्मिता की वजह से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिल्ली की जनता को नहीं मिल रहा था। उन्होंने आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने को लेकर भी आप संयोजक पर निशाना साधा। सैनी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से गरीब लोगों का 5 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार का प्रावधान है, जो केंद्र सरकार लेकर आई थी, लेकिन केजरीवाल ने इसे दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। ऐसा करके इस सरकार ने दिल्ली की जनता को जनकल्याणकारी योजना से वंचित रखा। लेकिन, अब मोदी जी दिल्ली की जनता को पांच लाख नहीं, बल्कि दस लाख रुपये का लाभ देंगे।
केजरीवाल की करारी हार
अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली से हार मिली है। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने पूर्व सीएम को 4,089 मतों से मात दी है। वहीं, 4,568 वोटों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे। देखें चुनाव आयोग के आंकड़े-
AAP सत्ता से आउट
बीजेपी का 27 साल लंबा इंतजार 8 फरवरी को खत्म हो गया। पार्टी, दिल्लीवालों का दिल जीतने में कामयाब रही। कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें हासिल की। वहीं, आप 22 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रह गई। बात करें कांग्रेस की तो पार्टी अपना खाता खोलने में नाकाम रही। इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों पर डालें एक नजर-
Created On :   10 Feb 2025 2:57 PM IST