महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सियासी बयानबाजी से गर्माया महाराष्ट्र का चुनावी माहौल, ओवैसी के बयान पर नवाब मलिका ने दिया जवाब
- चुनाव से पहले चढ़ा सियासी पारा
- मुझे आतंकवादी कहा जा रहा है- मलिक
- 'हम धर्म की राजनीति का करते हैं विरोध'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम को लेकर सियासत गर्माई हुई है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जहां 'कटेंगे तो बंटेंगे' के नारे लगा रहे हैं तो वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी बयानबाजी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ओवैसी ने कहा था कि- मोहम्मद पैगंबर और इस्लाम का अपमान किसी भी कीमत पर सहा नहीं जाएगा। अब एआईएमआईएम चीफ की इस बात का जवाब एनसीपी (अजित गुट) नेता नवाब मलिक ने दिया है।
नवाब मलिक का रिएक्शन
नवाब मलिक ने कहा- मैं भारत का नागरिक हूं और अन्य नागरिकों की तरह मुझे भी मेरे अधिकार मिले हैं। मैं मानसिक रूप से भी सेफ हूं। हालांकि राजनीतिक रूप से अड़ंगे पैदा किए जाते हैं। इसलिए ओवैसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तरीके से बोलते हैं, लेकिन हम लोग विभाजनकारी राजनीति नहीं करते हैं। हम सिर्फ एकता और सभी धर्म-जाति को एक साथ रखने में विश्वास रखते हैं। कुछ लोग विचारधारा, विशेष वर्ग और धर्म की राजनीति करते हैं लेकिन हम इसका विरोध करते हैं।
मुझे आतंकवादी कहा जा रहा है- मलिक
एनसीपी नेता ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर कहा- मुझे बदनाम करने के लिए मेरा नाम दाऊद से जोड़ रहे हैं। कुछ नेताओं ने मुझे आतंकवादी करार दिया है तो कुछ मुझे देशद्रोही कह रहे हैं। इन बयानों को हमारी कानूनी टीम देख रही है और उसकी जांच भी कर रही है। हम सभी लोगों को नोटिस भेजेंगे। अगर उन्होंने माफी मांग ली तो ठीक है, नहीं तो हम उन पर आपराधिक और मानहानि का केस दर्ज करवाएंगे।
कब हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?
महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को हुई। वहीं, 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट थी। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।
Created On :   14 Nov 2024 4:49 PM IST