राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024: SDM को थप्पड़ जड़ने वाला निर्दलीय कैंडिडेट नरेश मीणा गिरफ्तार, भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा समरवाता गांव

SDM को थप्पड़ जड़ने वाला निर्दलीय कैंडिडेट नरेश मीणा गिरफ्तार, भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा समरवाता गांव
  • थप्पड़ कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन
  • नरेश मीणा को समरवाता गांव से किया अरेस्ट
  • ग्रामीणों की हुई पुलिस से झड़प

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में बुधवार (13 नवंबर) को उपचुनाव की वोटिंग के बीच देवली उनियारा के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। जिसको लेकर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार (14 नवंबर) को पुलिस ने समरवाता गांव पहुंच मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। निर्दलीय कैंडिडेट की गिरफ्तारी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। उम्मीदवार को गिरफ्तार करने आई पुलिस की गांव वालों के साथ झड़प भी हुई। हालात को हाथों से निकलता देख पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा। गांव में ज्यादा बवाल ना मचे इसे लिए भारी संख्य में पुलिस बल की तैनाती हुई है।

यह भी पढ़े -ज्यादा मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी, निर्दलीय उम्मीदवार बधाई के हकदार रविंद्र भाटी

मैं सरेंडर नहीं करूंगा- नरेश मीणा

निर्दलीय उम्मीदवार को गिरफ्तार करने आई पुलिस

आपको बता दें कि, ग्रामीणों और पुलिस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें भारी संख्या में गांव वालों को पुलिस का घेराव किए हुए देखा जा सकता है। कुध लोगों के हाथों में लाठी-डंडे भी हैं। गांव में बढ़ते तनाव को देख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही, एसडीएम के साथ मारपीट करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार को अरेस्ट करने पुलिस समरवाता गांव पहुंची है।

यह भी पढ़े -अब चुनाव के बाद ही स्कूलों में लौटेगी रौनक , कल खुलेंगे, फिर दूसरे दिन छुट्टी, शनिवार को हाफ डे

7 सीटों पर हुआ उपचुनाव

मालूम हो कि, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) को उपचुनाव हुआ था। इनमें रामगढ़, चौरासी, देवली उनियारा, दौसा, खींवसर, झुंझुनू और सलूम्बर सीटें हैं। चुनावी मैदान में कुल 69 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। जिनमें 59 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवार शामिल थे। यहां कुल 1915 पोलिंग बूथ्स बनाए गए थे। सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए सभी बूथों पर जवान तैनात किए गए थे। वहीं, 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

कितनी हुई वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक, सातों सीटों पर कुल 64.82 परसेंट मतदान हुआ।

रामगढ़ में 71.45%

चौरासी में 68.55%

देवली उनियारा में 60.61%

दौसा में 55.63%

खींवसर में 71.04%

झुंझुनू में 61.8%

सलूम्बर में 64.19% वोटिंग हुई

Created On :   14 Nov 2024 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story