दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: निष्पक्षता से हुआ होगा चुनाव तो दिल्ली में सत्ता में आएगी कांग्रेस पार्टी, विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बयान आया सामने

निष्पक्षता से हुआ होगा चुनाव तो दिल्ली में सत्ता में आएगी कांग्रेस पार्टी, विधानसभा चुनाव को लेकर नाना पटोले का बयान आया सामने
  • नाना पटोले का बयान आया सामने
  • कांग्रेस ने की है चुनावों को लेकर शिकायत
  • कांग्रेस के सत्ता आने का किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, चुनाव आयोग की निष्पक्षता से चुनाव कराने के में अगर सफल रहा है तो, दिल्ली में कांग्रेस की सरकार का सत्ता में आना तय है।

क्या कहा नाना पटोले ने?

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने श‍िकायत की है क‍ि वोटिंग प्रक्रिया में धांधली होगी, लेकिन इलेक्शन कमीशन की तरफ से कोई जवाब सामने नहीं आया है। महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में किए गए गलत काम अब दिल्ली में दोहराए जा रहे हैं। इलेक्शन कमीशन इस पर जवाब क्यों नहीं दे रहा है। अगर निष्पक्ष चुनाव होते हैं तो कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी।

ईवीएम को नहीं दिया दोष

अन्ना हजारे के एक बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि हमने ईवीएम को दोष नहीं दिया है। लोग जानते हैं कि आप किस विचारधारा को मानते हैं। आपने दूसरा गांधी बनने की कोशिश की, लेकिन आप नहीं बन पाए। आप जानते हैं कि भाजपा कितनी भ्रष्ट है, चाहे वह मोदी की सरकार हो या भाजपा की राज्य सरकारें हों। आप कहां थे, क्यों नहीं आपने आवाज उठाई। मैं समझता हूं कि आप एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं, और हम आपसे सम्मान के साथ बात कर रहे हैं, लेकिन जनता पूछ रही है कि आप किस दिशा में काम कर रहे हैं। आप गांधी जी बिल्कुल नहीं हो सकते हैं।

Created On :   5 Feb 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story