दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम मोहन यादव ने AAP-कांग्रेस को जमकर घेरा, की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- काम के बल पर जीता लोगों का दिल

सीएम मोहन यादव ने AAP-कांग्रेस को जमकर घेरा, की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- काम के बल पर जीता लोगों का दिल
  • सीएम मोहन यादव ने की पीएम की तारीफ
  • आप-कांग्रेस पर साधा निशाना
  • कल आए थे एग्जिट पोल के नतीजे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आए। राज्य में तभी से लेकर सियासी पारा और भी ज्यादा चढ़ा हुआ है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता डॉ. मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने अपने काम से दिल्ली वालों का दिल जीता है। मोहन यादव ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर भी जोरदार निशाना साधा है।

एमपी के सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ

दिल्ली में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि 8 फरवरी को बीजेपी सत्ता में आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार काम किया और जनता का दिल जीता है उसके बल पर हम जीत की ओर बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस के कारण दिल्ली प्रदेश की दुर्दशा हुई।

एग्जिट पोल से बीजेपी हुई गदगद

एग्जिट पोल पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज भाजपा को प्यार और आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और भाजपा आ रही है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।

भाजपा नेताओं ने एग्जिट पोल पर दी प्रतिक्रिया नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एग्जिट पोल पर कहा- मैं सबसे पहले तो दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतने भारी उत्साह के साथ मतदान किया है। यह निश्चित है कि 8 फरवरी को दिल्ली में कमल खिलेगा। यहां भाजपा की सरकार बन रही है। हम दिल्ली में सुशासन लाएंगे। एग्जिट पोल पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं, दिल्ली की जनता ने आज भाजपा को प्यार और आशीर्वाद दिया है। दिल्ली में 'आपदा' जा रही है और भाजपा आ रही है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।

Created On :   6 Feb 2025 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story