दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP की पहली कैंडिडेट लिस्ट आने के बाद मनीष सिसोदिया ने साधा जोरदार निशाना, जानें पूर्व डिप्टी सीएम की चुनावी भविष्यवाणी

BJP की पहली कैंडिडेट लिस्ट आने के बाद मनीष सिसोदिया ने साधा जोरदार निशाना, जानें पूर्व डिप्टी सीएम की चुनावी भविष्यवाणी
  • दिल्ली में सियासी हलचल तेज
  • सिसोदिया का बीजेपी पर तंज
  • केजरीवाल के साथ खड़ी है दिल्ली की जनता- सिसोदिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार (5 जनवरी) को अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसके बाद से इसको लेकर सियासत तेज हो गई। आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट को लेकर उनपर निशाना साधा है। इस कड़ी में आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी को घेरे में लिया है। उन्होंने दावा किया कि इस साल के चुनाव में अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली की कमान संभालेंगे।

'दिल्ली की जनता केजरीवाल के साथ खड़ी है'

मनीष सिसोदिया ने कहा- चुनाव होगा तो बीजेपी से भी कोई ना कोई लड़ेगा ही। कांग्रेस से भी कोई ना कोई लड़ेगा। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है, लेकिन जिस तरह से दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी दिख रही है, उसके बाद यह चुनाव एक औपचारिकता भर रह गया है।

हम नई घोषणाओं पर करेंगे काम- सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा- कुछ दिन की देरी है। अरविंद केजरीवाल दोबारा दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद पर बैठकर दिल्ली के उन सारे कामों को आगे बढ़ाएंगे जिसे हमारी सरकार शुरू कर चुकी है और जिसका उन्होंने लोगों से वादा किए हैं। हम नई घोषणाओं पर काम करेंगे। चाहे वह महिलाओं को 'महिला सम्मान योजना' के तहत 2100 रुपए देने का वादा हो। चाहे वह 'संजीवनी योजना' के तहत 60 साल से ऊपर के हर व्यक्ति के लिए दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज का वादा हो। या चाहे 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए की सम्मान राशि देने का वादा हो। उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली की जनता के दिल में अरविंद केजरीवाल हैं। अब लोकतंत्र है और चुनाव एक प्रक्रिया है, उससे गुजरेंगे और अरविंद केजरीवाल वापस आएंगे।"

Created On :   5 Jan 2025 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story