दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनीष सिसोदिया ने भरा नामांकन पर्चा, नॉमिनेशन से पहले मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद, रोड शो के दौरान साधा बीजेपी पर निशाना
- सिसोदिया ने किया नामांकन
- कल है नॉमिनेशन का अंतिम दिन
- बीजेपी को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढा हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार (16 जनवरी) को नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने जंगपुरा विधआनसभा सीट से नॉमिनेश भरा है। नामांकन से पहले उन्होंने मंदिर जाकर भगवान के आशीर्वाद लिए और रैली भी निकाली। नामांकन पर्चा भरने के बाद उन्होंने कहा कि आज जंगपुरा विधानसभा सीट से मैंने नामांकन दाखिल किया है। जंगपुरा से विधायक चुने जाने पर मैं यहां की जनता का सुख-दुख में साथ दूं। उनके भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए योगदान करूं। इस भावना के साथ मैंने नामांकन दाखिल किया है। अरविंद केजरीवाल के पास गिनाने के लिए बहुत काम हैं। दिल्ली के लिए एक विज़न है। लेकिन कांग्रेस और भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा न कोई विज़न है, न कोई नेता है।
सिसोदिया का रोड शो
सिसोदिया ने नामांकन से पहले रोड शो किया। इस वक्त उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। साथ ही, आप नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कुछ बताने के लिए नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है। अगर कहीं कोई एनजीओ या कोई व्यक्ति कुछ कर रहा है तो वे लोग क्या कर रहे थे? क्या ये लोग सो रहे थे या उनके साथ पार्टी कर रहे थे? बीजेपी वाले कहां थे? इसका मतलब कुछ तो चल रहा है। सारा कुछ प्लांड चल रहा है।
नामांकन से पहले जंगपुरा में जब लोगों का प्यार और आशीर्वाद लेने निकला, तो लोगों ने जमकर अपना प्यार और आशीर्वाद दिया।यह भरोसा दिखाता है कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल सरकार के दौरान जो काम हुए हैं, उनसे जनता के दिल में एक अलग ही लगाव और विश्वास पैदा हुआ है।भरोसे के इस सफर में… pic.twitter.com/KFJjfu1YLb
— Manish Sisodia (@msisodia) January 15, 2025
पटपड़गंज सीट से नहीं मिला टिकट
बता दें कि, पटपड़गंज मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट थी लेकिन इस बार उनको वहां से टिकट नहीं दिया गया। आप ने इस सीट से लोकप्रिय शिक्षक अवध ओझा पर भरोसा जताया।
कल केजरीवाल ने किया था नामांकन
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने बुधवार (15 जनवरी) को अपना नामांकन दाखिल किया। वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर गए। जिसके बाद उन्होंने पदयात्रा की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और कई समर्थक भी मौजूद थे।
Created On :   16 Jan 2025 3:22 PM IST