दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनीष सिसोदिया ने भरा नामांकन पर्चा, नॉमिनेशन से पहले मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद, रोड शो के दौरान साधा बीजेपी पर निशाना

मनीष सिसोदिया ने भरा नामांकन पर्चा, नॉमिनेशन से पहले मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद, रोड शो के दौरान साधा बीजेपी पर निशाना
  • सिसोदिया ने किया नामांकन
  • कल है नॉमिनेशन का अंतिम दिन
  • बीजेपी को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढा हुआ है। इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार (16 जनवरी) को नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने जंगपुरा विधआनसभा सीट से नॉमिनेश भरा है। नामांकन से पहले उन्होंने मंदिर जाकर भगवान के आशीर्वाद लिए और रैली भी निकाली। नामांकन पर्चा भरने के बाद उन्होंने कहा कि आज जंगपुरा विधानसभा सीट से मैंने नामांकन दाखिल किया है। जंगपुरा से विधायक चुने जाने पर मैं यहां की जनता का सुख-दुख में साथ दूं। उनके भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए योगदान करूं। इस भावना के साथ मैंने नामांकन दाखिल किया है। अरविंद केजरीवाल के पास गिनाने के लिए बहुत काम हैं। दिल्ली के लिए एक विज़न है। लेकिन कांग्रेस और भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा न कोई विज़न है, न कोई नेता है।

यह भी पढ़े -'AAP के बुरे शासन और भ्रष्टाचार से युवा त्रस्त, दिल्ली में है बदलाव की हवा', बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा

सिसोदिया का रोड शो

सिसोदिया ने नामांकन से पहले रोड शो किया। इस वक्त उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद थे। साथ ही, आप नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कुछ बताने के लिए नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी है। अगर कहीं कोई एनजीओ या कोई व्यक्ति कुछ कर रहा है तो वे लोग क्या कर रहे थे? क्या ये लोग सो रहे थे या उनके साथ पार्टी कर रहे थे? बीजेपी वाले कहां थे? इसका मतलब कुछ तो चल रहा है। सारा कुछ प्लांड चल रहा है।

पटपड़गंज सीट से नहीं मिला टिकट

बता दें कि, पटपड़गंज मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट थी लेकिन इस बार उनको वहां से टिकट नहीं दिया गया। आप ने इस सीट से लोकप्रिय शिक्षक अवध ओझा पर भरोसा जताया।

कल केजरीवाल ने किया था नामांकन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने बुधवार (15 जनवरी) को अपना नामांकन दाखिल किया। वह नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। केजरीवाल अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर गए। जिसके बाद उन्होंने पदयात्रा की। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और कई समर्थक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव 2025 कांग्रेस की पांचवी लिस्ट जारी, तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान प्रत्याशी

Created On :   16 Jan 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story