दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: महिला सम्मान योजना पर विवाद जारी, LG ने दिए जांच के आदेश, कांग्रेस नेता की शिकायत के बाद उठाया कदम

महिला सम्मान योजना पर विवाद जारी, LG ने दिए जांच के आदेश, कांग्रेस नेता की शिकायत के बाद उठाया कदम
  • महिला सम्मायन योजना पर सियासत
  • AAP की बढ़ी मुश्किलें
  • एलजी ने पुलिस आयुक्त को दिए जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। महिला सम्मान योजना पर जारी सियासत के बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार (28 दिसंबर) को बड़ा आदेश दिया है। उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को लेटर लिखकर महिला सम्मान योजना की जांच करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा, उपराज्यपाल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के घर के पास पंजाब के खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी और पंजाब के अगल-अलग हिस्सों से दिल्ली में नकदी की कथित आवाजाही की भी जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, मुख्य सचिव से जांच की रिपोर्ट भी मांगी है।

कांग्रेस नेता ने की थी एलजी से मुलाकात

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने विनय सक्सेना से मिलकर महिला सम्मान योजना के तहत जारी रेजिस्ट्रेशन की जांच की मांग की थी। इसी के साथ उन्होंने दावा किया था कि उनके घर पर पंजाब के खुफिया पुलिसकर्मी आते हैं।

महिला सम्मान योजना पर सियासत जारी

आम आदमी पार्टी, अपने वोटर्स को रिझाने के लिए 'महिला सम्मान योजना' लेकर आई जिसके तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह दिए जाने का वादा किया गया है। हाल ही में, भाजपा महिला मोर्चा ने स्कीम के खिलाफ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। वहीं, केजरीवाल और सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर अखबार में गलत नोटिस छपवाने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा था कि, भाजपा ने नोटिस छपवाया कि महिला सम्मान जैसी कोई योजना नहीं है। सीएम ने कहा कि जिन अफसरों ने गलत नोटिस छपवाया उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Created On :   28 Dec 2024 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story