महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी के पूर्व सांसद सुधाकर श्रंगारे ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधानसभा चुनाव से पहले लातुर क्षेत्र में BJP को लगा बड़ा झटका

बीजेपी के पूर्व सांसद सुधाकर श्रंगारे ने थामा कांग्रेस का हाथ, विधानसभा चुनाव से पहले लातुर क्षेत्र में BJP को लगा बड़ा झटका
  • 20 नवंबर को महाराष्ट्र में होंगे विधानसभा चुनाव
  • 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
  • महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मंगलवार का बीजेपी के पूर्व सांसद सुधाकर श्रंगारे ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। उन्होंने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब राज्य में करीब 20 दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। श्रंगारे ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि वह लोक कल्याण और लातुर के विकास को प्राथमिकता को देने के लिए ऐसा किया है।

कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार शुरू करते हुए पूर्व बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, 'आपका प्रबल समर्थन। आस्था वही पुरानी है। एक नई शुरुआत! कांग्रेस पार्टी में जनता का प्रवेश।'

किसे कितना नुकसान

पूर्व सांसद सुधाकर ने कहा कि लगातार विकास को लेकर उन्होंने कांग्रेस कांग्रेस को ज्वाइन किया है। सुधाकर को अमित देशमुख और दिलीपराव देशमुख की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करवाया गया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि पूर्व सांसद सुधाकर के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी की वोट बैंक प्रभावित हो सकती है।

लातुर सीट पर घटा बीजेपी का दबदबा!

सुधाकर श्रंगारे ने 2019 के लोकसभा चुनाव में लातूर सीट चुनाव जीता था। 2024 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। लेकिन वह कांग्रेस के शिवाजीराव कालगे से हार गए। लातुर सिटी का परिसीमन कर इसे लातुर सिटी और लातुर ग्रामीण बना दिया गया था। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। लातुर सिटी से अमित देशमुख जीतते आ रहे हैं। वहीं, लातुर ग्रामीण सीट से पिछले तीन चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बीजेपी ने लातुर सिटी से अर्चना चाकुरकर और लातुर ग्रामीण से रमेश कराड को चुनावी मैदान में उतारा है।

Created On :   30 Oct 2024 4:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story