दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भाजपा के पूर्व पार्षद ने समर्थकों के साथ थामा AAP का दामन, मनीष सिसोदिया ने दिलवाई सदस्यता, बीजेपी को बड़ा झटका

भाजपा के पूर्व पार्षद ने समर्थकों के साथ थामा AAP का दामन, मनीष सिसोदिया ने दिलवाई सदस्यता, बीजेपी को बड़ा झटका
  • चुनाव से पहले भाजपा को झटका
  • पूर्व पार्षद ने की आप ज्वॉइन
  • ली ईमानदारी से काम करने की शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी दल अपनी रणनीतियों पर काम करने में जुटे हुए हैं। इसी के साथ नेताओं का दूसरी पार्टी में शामिल होने का भी सिलसिला जारी है। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी को गुरुवार (23 जनवरी) को बड़ा झटका लगा है। जंगपुरा विधानसभा से भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व पार्षद चौधरी विजय पाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने पूरी टीम के साथ आप ज्वॉइन कर ली है। आप के वरिष्ठ नेता और राजधानी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।

चौधरी ने ली ईमानदारी से काम करने की शपथ

चौधरी विजय पाल ने कहा कि मैं मनीष सिसोदिया की कार्यशैली का कायल हूं और उनसे प्रभावित होकर आज मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। मैं पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी से कार्य करने की शपथ भी लेता हूं। हमने 1982 में सराय काले खां गांव के अंदर बीजेपी के लिए काम करने की शुरुआत की थी। लेकिन 8 फरवरी को जब सराय काले खां से वोटों की गिनती होगी तो सबको हैरानी होगी कि बीजेपी वहां से उड़ी तो उड़ी कैसे?

सिसोदिया ने क्या कहा?

देश की राजधानी के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के लिए बहुत खुशी का दिन है कि हमारी पार्टी की नीतियों और अरविंद केजरीवाल की जनता के प्रति संवेदना और कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी की एक बड़ी टीम आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि इसका नेतृत्व जंगपुरा विधानसभा की राजनीति के बड़े चेहरे चौधरी विजयपाल कर रहे हैं। चौधरी विजय पाल BJP के पूर्व पार्षद हैं और दो बार सिटी जोन के चेयरमैन रह चुके हैं। वह सराय काले खां गांव के निवासी हैं, लेकिन बीजेपी की पूरी राजनीति में एक स्थापित नाम हैं। वहीं भाजपा के युवा चेहरे और जंगपुरा विधानसभा से मंडल उपाध्यक्ष मोहित चौधरी अपने पूरे मंडल की बीजेपी टीम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। मैं आम आदमी पार्टी में सबका स्वागत करता हूं।

कांग्रेस को भी लगा था बड़ा झटका

हाल ही में, दिल्ली यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव लोकेश बंसल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। सिर्फ बंसल ही नहीं बल्कि यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और निर्वाचित अध्यक्ष किशन पाल और जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार ने भी आप में शामिल होने की घोषणा की। बता दें कि, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सुशांत सिंह की मौजूदगी में पार्टी ने सदस्यता दिलवाई थी।

Created On :   23 Jan 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story