दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली चुनावों को लेकर चुनाव आयोग हुआ सख्त, आम आदमियों को भी दिया अपनी शिकायत दर्ज करने का मौका, जानें कैसे कर पाएंगे शिकायतें दर्ज
- दिल्ली चुनावों को लेकर चुनाव आयोग सख्त
- दिल्ली चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान
- सी-विजिल ऐप से कर सकते हैं शिकायत
आम आदमी कर पाएंगे शिकायत
चुनाव आयुक्त ने बताया कि, दिल्ली चुनाव में जनता के हाथों में एक ऐसा हथियार दिया जाएगा, जिससे वे चुनाव में हो रही गड़बड़ी को तुरंत रोक सकते हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, अगर चुनाव प्रचार के समय किसी भी तरह की गड़बड़ी दिख रही है तो आम जनता भी शिकायत दर्ज करा सकती है। उन्होंने आगे बताया कि सी-विजिल ऐप की मदद से निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस पर शिकायत दर्ज होने के बाद निर्धारित समय के अंदर कार्रवाई भी की जाएगी। इस ऐप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है।
कैसे डाउनलोड करें ऐप?
चुनाव आयोग के सी-विजिल ऐप को डाउनलोड करने के लिए अपने फोन के ऐप स्टोर में जाना होगा। यह ऐप ioS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस में उपलब्ध है। सी-विजिल ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, फिर एक ओटीपी जाएगा, उसे दर्ज करने के बाद आपसे अन्य जानकारी मांगी जाएगी। इसमें आपको अपना नाम, राज्य, जिला, विधानसभा और पता भरकर जमा करना होगा।
कैसे होगी शिकायत दर्ज?
रजिस्ट्रेशन होने के बाद ऐप का होमपेज खुल जाएगा। जिसके बाद नीचे स्क्रोल करने पर आपको शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां आप आचार संहिता उल्लंघन, वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि इस ऐप में आप सबूत के तौर पर ऑडियो, वीडियो और फोटो को भी चुनाव आयोग के पास भेज सकते हैं। चुनाव आयोग सी-विजिल ऐप पर आने वाली शिकायतों पर 100 घंटे के अंदर कार्रवाई करेगा। चुनाव आयोग आपकी लोकेशन के पास मौजूद मजिस्ट्रेट को शिकायत पर कार्रवाई करने का आदेश देगा।
Created On :   7 Jan 2025 5:32 PM IST