महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: शिवसेना के सवाल उठाने के बावजूद फिर हुई उद्धव ठाकरे के सामान की तलाशी, इलेक्शन कमीशन ने बताई नड्डा-शाह के सामान की चेकिंग डेट

शिवसेना के सवाल उठाने के बावजूद फिर हुई उद्धव ठाकरे के सामान की तलाशी, इलेक्शन कमीशन ने बताई नड्डा-शाह के सामान की चेकिंग डेट
  • ईसी ने आरोपों के खिलाफ दी सफाई
  • आदित्य ठाकरे ने लगाए आयोग पर आरोप
  • मंगलवार को भी उद्धव ठाकरे के सामान की हुई चेकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गर्मा-गर्मी बढ़ गई है। सोमवार (11 नवंबर) को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग यवतमाल में एयरपोर्ट पर की गई थी जिसको लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता चुनाव आयोग पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस बीच इलेक्शन कमीशन ने इन आरोपों पर अपनी सफाई दी है। कमीशन का कहना है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के हेलिकॉप्टरों की जांच की गई थी। इनमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि, उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर के सामान की तलाशी आज (12 नवंबर) भी ली गई है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इसी बात का दावा किया। बेटे ने आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन उनके पिता की सभाओं में रुकावट डालने की कोशिश कर रहा है।

आयोग ने दी सफाई

इलेक्शन कमीशन ने कहा- नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच के संदर्भ में आयोग के अधिकारी सख्त प्रक्रियाओं का पालन करते हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनावों के समय भी सत्ताधारी दल के प्रमुख नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच की गई थी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हेलिकॉप्टर की तलाशी 24 अप्रैल, 2024 को बिहार के भागलपुर जिले में की गई थी। साथ ही, 21 अप्रैल 2024 को बिहार के कटिहार जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की भी चेकिंग हुई थी।

आदित्य ठाकरे का एक्स पोस्ट

आदित्य ठाकरे ने इलेक्शन कमीशन को एंटायरली कॉम्प्रोमाइज्ड कमीशन कहकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि- आयोग बेशर्मी से उद्धव ठाकरे की चेकिंग कर के उनकी आयोजित सभाओं में देरी करने के प्रयास में जुटा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बाकी के नेताओं की इसी तरह तलाशी क्यों नहीं ली जा रही है?

Created On :   12 Nov 2024 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story