दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली पुलिस ने 23 लाख से भी ज्यादा रुपये किए जब्त, आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने 23 लाख से भी ज्यादा रुपये किए जब्त, आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई
  • दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा
  • दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन
  • कार से लाखों की नकदी जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। आचार संहिता के लागू होते ही दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। इस कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार (24 जनवरी) सुबह गीता कॉलोनी में स्थित चाचा नेहरू हॉस्पिटल के पास एक कार से 23 लाख रुपये बरामद किए हैं। डीसीपी (DCP) शाहदरा के अनुसार, पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक कार को रोका जिसमें 23,23,420 रुपये मिले।

लाखों में कैश बरामद

बता दें कि, जिस कार से लाखों में कैश बरामद हुआ है उस कार को कृषणपाल जैन नामक शख्स चला रहा था जिनकी उम्र 69 बताई जा रही है। वह चंदनहोला,छतरपुर,नई दिल्ली के रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि, DCP शाहदरा ने कार से लाखों का कैश बरामद होने का पूरा श्रेय गीता कॉलोनी थाने की SST टीम और स्थानीय पुलिस तो दिया। उनका कहना है कि यह सतर्क रहे इसलिए कार से लाखों रुपये पकड़े गए। चुनावों के दौरान नकदी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

आचार संहिता उल्लंघन के चलते गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने चुनाव से पहले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के चलते 14,183 लोगों को अरेस्ट किया है। इसके अलावा 7 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक पुलिस द्वारा 397 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने क्या-क्या जब्त किया?

पुलिस ने क्या-क्या जब्त किया?

आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। हथियारों, शराब आदि जैसी चीजों की तस्करी और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अब तक 36,223 लीटर शराब जब्त की है जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा 74.86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त हुआ है जिसकी की कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसी के साथ, पुलिस को एक हजार दो सौ वर्जित इंजेक्शन भी मिले हैं।

Created On :   24 Jan 2025 10:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story