दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: कब होगा सीएम शपथ ग्रहण समारोह? सामने आई बड़ी जानकारी, CM फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार

कब होगा सीएम शपथ ग्रहण समारोह? सामने आई बड़ी जानकारी, CM फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार
  • सीएम फेस को लेकर सस्पेंस जारी
  • शपथ ग्रहण को लेकर बड़ा अपडेट
  • अमित शाह के आवास पर हुई बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बद अब मुख्यमंत्री कौन होगी? इसको लेकर चर्चा तेज है। इस बीच रविवार (9 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सीएम फेस को लेकर बातचीत हुई। अब जानकारी आ रही है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने विदेश दौरे से वापस भारत लौटेंगे तब ही देश की राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। सूचना के मुताबिक, पीएम मोदी 14 फरवरी को दौरे से लौटेंगे।

कौन-कौन होगा शपथ ग्रहण में शामिल?

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में एनडीए के तमामप दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी के साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

शाह के आवास पर हुई बैठक

राष्ट्रीय राजधानी में सरकार के गठन को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर मीटिंग हुई। इस मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य दिग्गज मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद पार्टी द्वारा आधिकारिक रूप से सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।

विजयी उम्मीदवारों से मिलेंगे वीरेंद्र सचदेवा

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम पार्टी के जीते हुए सभी 48 विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उनसे सरकार बाने को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं।

सीएम आतिशी ने दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि, सीएम आतिशी ने रविवार (9 फरवरी) को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा दे दिया। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री रहीं जिनका कार्यकाल साढ़े चार महीने का था। अब जब आतिशी ने इस्तीफा दे दिया है तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही सीएम का एलान करेगी।

बीजेपी की शानदार जीत

भारतीय जनता पार्टी ने 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद जीत दर्ज की है। कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। 22 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया। वहीं, कांग्रेस की बात करें तो पार्टी का खाता ही नहीं खुल पाया। कांग्रेस ने एक भी सीट नहीं जीती है।

यह भी पढ़े -अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष का तीखा हमला, बोले - 'शराब नीति से पैसा कमाया इसलिए जनता ने नकारा', बीजेपी से की खास अपील

Created On :   9 Feb 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story