दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव से पहले AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ की चुनावी भविष्यवाणी, बीजेपी को लेकर कर डाला बड़ा दावा
- दिल्ली में सियासी पारा हाई
- प्रियंका कक्कड़ ने किया बाड़ा दावा
- बीजेपी पर किया कड़ा प्रहार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा बढ़ने लगा है। सभी दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस कड़ी में आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने चुनावी भविष्यवाणी की है। उन्हों बताया कि भारतीय जनता पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहने वाला है। कक्कड़ ने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में नहीं जीतेगी। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- "मैं समझती हूं कि बीजेपी ने इससे पहले भी इस तरह की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे। फ्री बस सेवा, फ्री पानी और फ्री बिजली नहीं योजना को बीजेपी नहीं रोक पाई।"
बीजेपी को लगेगा करंट- कक्कड़
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की इन योजनाओं का सभी को लाभ मिला। महिला सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि भी महिलाओं को दी जाएगी। इस बार दिल्ली की जनता इतनी तेजी से ईवीएम का बटन दबाएगी की बीजेपी को करंट लगेगा।"
आप प्रवक्ता ने उठाए सवाल
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अब यह बात सामने आई है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इलेक्शन कमीशन द्वारा वोटर्स लिस्ट में संशोधन बंद होने के बाद BJP ने नाम जोड़ने के लिए लगभग सात हजार पांच सौ आवेदन दिए। जबकि वोटर्स के नाम हटाने के लिए लगभग पांच हजार पांच सौ आवेदन दिए हैं। इलेक्शन कमीशन ने यह काम पहले ही पूरा कर लिया है। आप प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि, इतनी बड़ी संख्या में नाम जोड़ने और हटाने के आवेदन दाखिल करने वाले यह (बीजेपी) लोग कौन हैं?
केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (29 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शाहदरा विधानसभा में लगभग 11 हजार 8 वोटर्स के नाम हटाने का प्रयास किया था। इस बार भी भाजपा ने 15 दिनों के अंदर-अंदर करीब 5,000 वोटर्स के नाम हटाने और 7,000 के नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया है।
Created On :   30 Dec 2024 10:18 AM IST