दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनावों के नतीजे आने से पहले ही आप के 15 करोड़ वाले ऑफर पर सियासत तेज, बीजेपी की शिकायत पर एलजी का एक्शन
- जल्द आने वाला है दिल्ली चुनाव के नतीजे
- आप ने लगाया बीजेपी पर 15 करोड़ की रिश्वत का आरोप
- बीजेपी की शिकायत पर एलजी ने लिया एक्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन पहले ही दिल्ली की सियासत गर्मा गई है। अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह के अलावा की लोगों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी ने 15 करोड़ रुपए की रिश्वत देकर आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रयत्न किया है। जिसको लेकर दिल्ली में काफी ज्यादा हलचल मची हुई है और बीजेपी जनरल सेक्रेटरी विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है। इन आरोपों पर बीजेपी ने एलजी से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और अन्य जांच एजेंसियों को एफआईआर दर्ज करने और मामले में पूरी तरह से जांच करने का अनुरोध भी किया है।
अरविंद केजरीवाल के आरोपों के जांच की मांग
विष्णु मित्तल अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को तलब किए जाने की भी मांग की है। साथ ही उन्होंने उन दोनों के आरोपों की जांच की भी मांग की है। इसको लेकर ही उपराज्यपाल विनय सक्सेना की तरफ से एसीबी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। आप विधायकों को खरीदने के आरोपों की विस्तृत जांच की जाएगी और एलजी की रिपोर्ट दी जाएगी।
आप ने क्या आरोप लगाए?
आम आदमी पार्टी की तरफ से बीजेपी पर आरोप लगाया गया है कि, उनके विधायकों को पार्टी छोड़ने के लिए 15-15 करोड़ रुपए की रिश्वत दी जा रही थी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 6 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि, गालियां देने वाली पार्टी बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 16 विधायकों को 15 करोड़ रुपए देने की पेशकश की है और नेताओं को तोड़ने की कोशिश की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से भी ये आरोप दोहराए गए हैं और इसको लोकतंत्र पर हमला बताया है। पार्टी का कहना है कि, चुनाव खत्म होते ही बीजेपी आप के विधायकों को अपने में शामिल करने और तोड़ने की कोशिश कर रही है, जिससे दिल्ली में राजनीतिक अस्थिरता पैदा की जा सके।
आप विधायकों का दावा
आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक सामने आए और उन्होंने दावा किया कि उनको बीजेपी की तरफ से फोन आया और 15 करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं, जिसमें सुल्तानपुर माजरा विधायक मुकेश अहलावत, देवली उम्मीदवार प्रेम चौहान, त्रिलोकपुरी उम्मीदवार अंजना पार्चा और द्वारका विधायक विनय मिश्रा शामिल हैं।
प्रवेश वर्मा के फोन करने का दावा
मुकेश अहलावत ने यह दावा किया है कि उनको बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की तरफ से फोन आया था। उन्होंने 15 करोड़ रुपये के साथ मंत्री पद का ऑफर दिया था।
संजय सिंह गए एसीबी दफ्तर
अब संजय सिंह ने एसीबी जांच के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह खुद एसीबी के दफ्तर जा रहे हैं और बताएंगे कि उनके विधायकों को किस नंबर से फोन आया है। संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनको तो ड्रामा करना है, लेकिन हमको शिकायत करनी है। ये लोग मासूम बच्चे हैं, इन्हें कुछ दिखाई नहीं देता है। ये लोग सोशल मीडिया पर देखते हैं और हमारे ट्वीट देखकर जागे हैं।
Created On :   7 Feb 2025 4:32 PM IST