दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी जल्द कर सकती है दूसरी लिस्ट का ऐलान, जानें किन उम्मीदवारों को मिल सकती है टिकट

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी जल्द कर सकती है दूसरी लिस्ट का ऐलान, जानें किन उम्मीदवारों को मिल सकती है टिकट
  • बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की होगी बैठक
  • पहली सूची में किया था 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
  • उम्मीदवारों की हो सकती है दूसरी लिस्ट जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 11 जनवरी को जारी कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा को टिकट दिया जा सकता है। बता दें, दूसरी लिस्ट आने से पहले बीजेपी केंद्रीय चुनाव कमेटी की आज यानी शनिवार को बैठक होनी है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमिश शाह शामिल होंगे।

पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम

दिल्ली बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी। जिसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। शुक्रवार को बचे हुए 41 प्रत्याशियों के चयन के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। जिसमें करीब 12 सीटों पर चर्चा होनी थी, जो कि नहीं हो पाई थी। उन सीटों पर शनिवार को बीजेपी सीईसी की बैठक में चर्चा करेगी।

नुपुर शर्मा को मिल सकता है मौका?

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से इस बार नुपुर शर्मा को मौका दिया जा सकता है। शुक्रवार की बैठक में उनके नाम पर चर्चा होनी बाकी थी। ऐसा माना जा रहा है कि, नुपुर शर्मा को बाबरपुर सीट से टिकट दिया जाएगा। इस सीट से आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय सीटिंग एमएलए भी हैं।

10 जनवरी से शुरू होने थे नामांकन

दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना की तरफ से शुक्रवार को इलेक्शन कमीशन की सिफारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है। कल से नामांकन का काम शुरू हो चुका है। नामांकन दर्ज करने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 है। चुनावी अधिसूचना में इस बात का भी उल्लेख है कि, मौजूदा विधानसभा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होगी।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कौन से नाम होने की संभावना है?

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मोती नगर से हरीश खुराना, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, नरेला से राज करण खत्री, राजेंद्र नगर से उमंग बजाज के अलावा अन्य उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं। इनके अलावा, वजीरपुर से पूनम भारद्वाज, मुंडका से गजेंद्र दलाल, मटियाला से संदीप सहरावत के अलावा अन्य नामों पर उम्मीद जताई जा रही है।

Created On :   11 Jan 2025 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story