दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव की तैयारियां जोरों पर, अलग-अलग राज्यों के 500 सुरक्षाकर्मी भी तैनात, वाहनों की भी हो रही चेकिंग
![चुनाव की तैयारियां जोरों पर, अलग-अलग राज्यों के 500 सुरक्षाकर्मी भी तैनात, वाहनों की भी हो रही चेकिंग चुनाव की तैयारियां जोरों पर, अलग-अलग राज्यों के 500 सुरक्षाकर्मी भी तैनात, वाहनों की भी हो रही चेकिंग](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400257-matdaan.webp)
- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर
- 70 सीटों पर एक चरण में होगी वोटिंग
- 8 फरवरी को होगा नतीजों का एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर बुधवार (5 फरवरी) को वोटिंग होगी। जिसके लिए तैयारी जोर-शोर पर है। मतदान दलों को रवाना करने की तैयारियां भी जारी है। इस कड़ी में मंगलवार (4 फरवरी) को चुनाव को सफल बनाने के लिए किए जा रहे इंतजामों पर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी और डीएम ने जानकारी दी है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी (DCP) अभिषेक धानिया ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से 500 सुरक्षाकर्मियों को बुलवाया गया है। वहीं, दिल्ली से बाहर जाने और अंदर आने वाले वाहनों की अच्छी तरह से चेकिंग हो रही है।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Preparations underway to dispatch the polling partiesVisuals from Madipur Assembly constituency pic.twitter.com/8NTfLkcZFA— ANI (@ANI) February 4, 2025
500 सुरक्षाकर्मी को बुलाया गया
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी (DCP) अभिषेक धानिया ने कहा कि हमने पूर्वी जिले में बहुत मजबूत व्यवस्था की है। दिल्ली पुलिस के करीब 2500 जवान जिले के हर गली-मोहल्ले की सुरक्षा कर रहे हैं। दिल्ली में चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए विभिन्न राज्यों से 500 सुरक्षाकर्मी लाए गए हैं। इसके अलावा, सीएपीएफ की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं, जो इलाके में फ्लैग मार्च कर रही हैं। हमारे पास 22 सीमाएं हैं, जिन्हें सील कर दिया गया है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली से बाहर जाने या दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है।
डीएम श्रीवास्तव ने क्या कहा?
पूर्वी दिल्ली के DM अमोल श्रीवास्तव ने कहा कि कल 5 तारीख को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा। आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चुनाव आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया का अच्छी तरह से पालन किया जा रहा है। MCD के साथ हमारा समन्वय है और लगभग सभी पोलिंग स्टेशन तैयार कर लिए गए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जनता की सहूलियत के लिए जितने कदम उठाए जा रहे हैं, उसके अनुसार भारी संख्या में लोग यहां आएंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनता से मेरी अपील है कि चुनाव का पर्व 5 साल में एक बार आता है और दिल्ली के लोगों को मौका मिला है अपनी सरकार चुनने का। इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं और मतदान करें।
#WATCH | #DelhiElections2025 | DM East Delhi, Anmol Srivastava says, "... Today is P-1 day and is very important for us. SOPs of the Election Commission are well in place and are being followed in coordination with the police. We are also coordinating with the MCD and nearly all… pic.twitter.com/hMysMSmSmJ
— ANI (@ANI) February 4, 2025
Created On :   4 Feb 2025 5:14 PM IST