दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: चुनाव की तारीख के एलान के बाद सियासी हलचल तेज, कांग्रेस-बीजेपी और AAP के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने

चुनाव की तारीख के एलान के बाद सियासी हलचल तेज, कांग्रेस-बीजेपी और AAP के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने
  • 5 फरवरी को होंगे चुनाव
  • 8 को होगा नतीजों का एलान
  • वरिष्ठ नेताओं ने क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार (7 जनवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। राज्य में एक ही फेज में 5 फरवरी को मतदान होंगे। अब इसको लेकर राजनीतिक नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। तो चलिए जानते हैं कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा और AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का इसको लेकर क्या कहना है।

अलका लांबा की प्रतिक्रिया

कालकाजी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा पर कहा- दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपकी सभी परेशानियां जिसमें जहरीली हवाएं, जहरीला पानी, अपराध, महंगाई और बेरोजगारी से अब कांग्रेस आपको मुक्ति दिलाने जा रही है। मेरी पूरी कोशिश है कि ये चुनाव मुद्दों पर रहे। आतिशी ने शराब नीति का विरोध क्यों नहीं किया था? दिल्ली की गुनहगार AAP और भाजपा दोनों हैं। हम दिल्ली के विश्वास के साथ वापस लौट रहे हैं।

चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें- प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के एलान पर कहा- मैं दिल्ली वासियों को लोकतंत्र के इतने बड़े पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं। चुनाव आयोग ने बहुत अच्छे से सारी तैयारियां की है। मैं सभी दिल्लीवासियों को कहना चाहता हूं कि बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें। हमारे बीच एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो किसी से झगड़ा न करे केवल विकास के काम करे और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को दिल्ली में लेकर आए।

आप नेता ने क्या कहा?

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा- दिल्ली के लोग लंबे समय से इस तारीख का इंतजार कर रहे थे। हमें भरोसा है कि दिल्ली के लोग फिर से AAP की सरकार बनाएंगे। AAP ने चुनाव की सभी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी थी। अब चुनाव की घोषणा के बाद इसे अगले चरण में लेकर जाएंगे। पार्टी के 70 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं।

13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने बताया कि दिल्ली में 13 हजार से भी ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य में 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। यहां 83 लाख से अधिक पुरुष वोटर्स हैं। वहीं, महिला वोटर्स की बात की जाए तो इनकी संख्या 71 लाख से ज्यादा है।

Created On :   7 Jan 2025 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story