दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोटालों को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- वोटर लिस्ट में हो रहा है बड़ा घोटाला

सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोटालों को लेकर किया बड़ा दावा, कहा- वोटर लिस्ट में हो रहा है बड़ा घोटाला
  • सीएम आतिशी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े दावे
  • विधानसभा में हुए घोटालों पर की चर्चा
  • चुनावों में हेरा फेरी होने पर बोलीं सीएम आतिशी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सभी को काफी ज्यादा इंतजार है। दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट भी सामने आ गई है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग जल्दी ही दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। इस पर ही दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने बड़े घोटालों का दावा किया है।

वोटर लिस्ट में बड़ा घोटाला हो रहा है- आतिशी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय सीएम आतिशी ने कहा था कि, जब देश आजाद हुआ था तो सबने सपना देखा था, लेकिन आज बीजेपी इसकी धज्जियां उड़ा रही है। नई दिल्ली विधानसभा में बहुत बड़ा वोटर घोटाला हुआ है। दिल्ली में 29 नवंबर को समरी रिवीजन हुई। उसके बाद 10500 वोटर का एप्लीकेशन दिया गया। यह लोग अचानक कहां से आ गए। इससे ये साफ है कि गलत तरीके से वोटर जोड़ने की साजिश हो रही है।

ये एक षड्यंत्र चल रहा है- सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा है कि, जब हमने इसकी समीक्षा की तो पता चला कि, ये एक बड़ा घोटाला हो रहा है। जब चुनाव आयोग की तरफ से बीएलओ हर घर जा रहे थे, तब उन्होंने वोटर्स को शिफ्ट क्यों नहीं किया गया है। इससे साफ जाहिर होता है को, वोट काटने को लेकर एक बड़ा घोटाला जारी है। जिसमें से 10 परसेंट वोटर्स को जोड़ा गया है, जबकि पांच परसेंट वोट काटे गए हैं। ये एक षड्यंत्र चल रहा है।

Created On :   6 Jan 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story