महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने क्लियर किया अपना स्टैंड, बताई वजह
- 20 नवंबर महाराष्ट्र में होंगे विधानसभा चुनाव
- 23 नवंबर को आएंगे महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे
- राज्य में महायुति और एमवीए के बीच मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके चलते राज्य में सियासत जोरों पर है। इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर पहुंची बीजेपी सांसद कंगना रनौत योगी आदित्यनाथ के 'बंटोगे तो कटोगे' बयान को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि एकता में शक्ति है।
सीएम योगी के बयान का समर्थन
नागपुर में मीडिया पत्रकारों से कंगना रनौत ने कहा कि यह एकता का अह्वान है। हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं, तब तक हम नेक हैं। जब हम बंटेंगे तो कटेंगे। परिवार में भी हम यही कहते हैं कि परिवार साथ में होना चाहिए। उसी तरह देश भी एक साथ होना चाहिए। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेना चाहती है। विपक्ष की बांटने की साजिश नाकाम हो रही है।
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "भाजपा अपने काम के आधार पर जीत रही है। विपक्ष लोगों को जाति, मजहब के आधार पर बांटने का काम करती है... ये जो बटोगे तो कटोगे की बात है ये एकता के लिए है, हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं… pic.twitter.com/oQAfZY5fkY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि हाल ही में यूपी उपुचनाव के लिए रैली करते हुए योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया। इसके बाद से ही इस बयान ने सियासी तूल पकड़ लिया। इस बयान पर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी। हालांकि, जब महाराष्ट्र की रैली के दौरान सीएम योगी ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया तो बीजेपी के नेताओं ने उनके बयान का विरोध किया। बीजेपी के नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में यह सब नहीं चलेगा। इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता अजित पवार ने भी सीएम योगी के बयान से किनारा कर लिया।
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। कई राज्यों में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई देखने को मिल रहा है। झारखंड में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। 20 नवंबर को यहां दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव होगा। वहीं, महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है। महायुति की ओर से बीजेपी, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना और अजित पवार वाली एनसीपी गुट है। वहीं, एमवीए की ओर से कांग्रेस, उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार वाली एनसीपी-एसपी है।
Created On :   16 Nov 2024 7:02 PM IST