रमेश बिधूड़ी का बयान: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी से हुए सवाल 'लालू यादव ने बोला है तो क्या आप भी ऐसे बोलेंगे?' पर दिया जवाब, कहा- वो मांगेंगे तो हम भी मांग लेंगे
- रमेश बिधूड़ी ने दिया विवादित बयान
- बिधूड़ी ने की मीडिया से बातचीत
- बिधूड़ी ने कहा कांग्रेस से गलती सुधारने को
रमेश बिधूड़ी ने मीडिया से हो रही बातचीत के दौरान कहा, ''हेमा जी के बारे में कांग्रेस के शासन में मंत्री रहे लालूजी ने जो बयान दिया था, पहले वह माफी मांगें। प्रियंका गांधी एक वीआईपी खानदान से हैं, करोड़पति खानदान की महिला, महिला होती है और जनरल परिवार की हेमा मालिनी महिला नहीं हैं। एक खानदान विशेष से आना वाला राजकुमार होगा। गरीब परिवार की महिला, महिला नहीं, कांग्रेस लालू से माफी मगंवाए पहले।''
सवालों का दिया जवाब
रमेश बिधूड़ी से सवाल किया गया कि, 'लालू ने गलती की तो क्या आप भी गलती करेंगे?' जिस पर रमेश बिधूड़ी ने जवाब देते हुए कहा, ''जब दो जगह विवाद पैदा होता है तो अगर आपने गलती की है तो आप रेक्टिफाई करे तो मैं भी कर लूंगा। इधर भी होगा।'' आप ने टिप्पणी की है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों महिला विरोधी है सांठगांठ है। इस पर बिधूड़ी ने कहा, ''महिलाओं के बारे में योजना बीजेपी लाई है। और बीजेपी झूठे आश्वासन और वादे नहीं करती।''
कांग्रेस पर साधा बिधूड़ी ने निशाना
बिधूड़ी ने कहा, 'कांग्रेस स्थिति स्पष्ट करे कि उनकी कैबिनेट में रहकर कितनी बार लालू से माफी मंगवाई गई है। हेमा जी विशेष घराने की बेटी नहीं थीं। इसलिए कांग्रेस को हेमा मालिनी की याद नहीं आई। यह पाखंड है, भ्रष्टाचार किया है, जवाब है नहीं, वोट कैसे मांगेंगे, वोट ऐसे ही नौटंकी करके मांगेंगे। नेहरू परिवार ने 70 साल में देश को बर्बाद किया है। इन्होंने देश का बंटवारा किया। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को बर्बाद किया।'
Created On :   5 Jan 2025 5:14 PM IST