Bhandara News: मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने भंडारा में ईवीएम की हुई रैडमाइजेशन

मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने भंडारा में  ईवीएम की हुई रैडमाइजेशन
  • बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन का एकत्रीकरण
  • पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के प्रयास

Bhandara News आगामी विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष पध्दति से संपन्न हो, इसके लिए चुनाव विभाग पूरी तरह सतर्क है। चुनाव आयोग के सूचना के अनुसार साकोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आनेवाले मतदान केंद्राें पर उपयोग किए जानेवाले ईवीएम मशीन की रैडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस प्रक्रिया में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीन का एकत्रीकरण किया गया। साकोली में आयोजित इस रैडमाइजेशन प्रक्रिया के समय चुनाव निरीक्षक विजय गुप्ता, चुनाव निर्णय अधिकारी अश्विनी मांजे, चुनाव प्रक्रिया के कर्मचारी, उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधि प्रमुखता से उपस्थित थे। यहां उपस्थित प्रतिनिधियों को स्क्रीन पर ईवीएम मशीन का एकत्रीकरण का प्रात्यक्षिक करके दिखाया गया।

चुनाव आयोग के नियम के अनुसार मतदान केंद्र पर कौन सी मशीन किस जगह जाएगी, यह रैंडम पध्दति से निश्चित किया जाता है, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है। इस प्रात्यक्षिक के पश्चात उम्मीदवार के प्रतिनिधियों ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और विश्वसनीय होने का बताया और समाधान व्यक्त किया।

इस प्रक्रिया के संपन्न होने से साकोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर योग्य मशीन पहुंचाने की जिम्मेदारी निश्चित की गई है। इस प्रक्रिया के कारण चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता रहती है और मतदाताओं में विश्वास निर्माण होता है। साकोली के चुनाव प्रक्रिया के तैयारी का यह एक महत्व का चरण पूरा हुआ है। इसलिए अब आगे के चरणों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। अब सभी मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट मशीन योग्य पध्दति से पहुंचाए जाएंगे। साकोली चुनावी क्षेत्र में यह प्रक्रिया चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार संपन्न हुई।


Created On :   9 Nov 2024 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story