महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: चुनावी नतीजे से पहले नाना पटोले और संजय राउत में सीएम फेस पर 'अनबन', शिवसेना-यूबीटी नेता ने किया अपना रुख साफ
- 20 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न
- 23 नवंबर को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- शिवसेना-यूबीटी नेता ने किया अपना रूख साफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग संपन्न हुई। इस बीच वोटिंग के अगले ही दिन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीएम फेस को लेकर कांग्रेस नेता नाना पटोले और शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत आमने-सामने आ गए। एमवीए राज्य में नतीजे से पहले सरकार बनने का दावा कर रही है। साथ ही, गठबंधन में दरार के भी संकेत मिल रहे हैं।
नाना पटोले का बयान
बता दें कि, बुधवार को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान लगाया। लेकिन नाना पटोले ने एग्जिट पोल के नतीजों के बाद कहा, "कांग्रेस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनेगी।"
संजय राउत का बयान
इसके तुरंत बाद शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा, “मैं इस बात को स्वीकार नहीं करूंगा और कोई भी इसे स्वीकार नहीं करेगा। हम मिल बैठकर तय करेंगे कि क्या नाना पटोले ने यह कहा है और क्या नाना पटोले के पास कांग्रेस की कमान है।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस आलाकमान ने कहा है कि अगर आप मुख्यमंत्री बन रहे हैं तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और सोनिया गांधी को इसकी घोषणा करनी चाहिए।”
अब नतीजे की बारी
बता दें कि, राज्य में सीट बंटवारे को लेकर भी शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस आमने-सामने दिखाई दी थी। इसके बाद कई बार चर्चा होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर आपसी सहमति बनी थी। राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुए। अब वोटों की गिनती शनिवार (23 नवंबर) को होगी। लेकिन उससे पहले संजय राउत और नाना पटोले के बयान ने संशय पैदा करने का काम किया है।
Created On :   21 Nov 2024 7:07 PM IST