यूपी उपचुनाव 2025: मिल्कीपुर सीट से कौन बनेगा विधायक? सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को याद दिलाई 'अयोध्या वाली हार'

मिल्कीपुर सीट से कौन बनेगा विधायक? सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने की भविष्यवाणी, बीजेपी को याद दिलाई अयोध्या वाली हार
  • अवधेश प्रसाद ने बताया मिल्कीपुर से किसको मिलेगी जीत
  • बीजेपी पर साधा जोरदार निशाना
  • 5 फरवरी को होंगे उपचुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव होने हैं। इसी वजह से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार (12 जनवरी) को बड़ा दावा किया है। उन्होंने चुनावी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, मिल्कीपुर सीट से उनका बेटा अजीत प्रसाद ही जीत दर्ज करेगा। इसी के साथ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी जोरदार निशाना साधा। मालूम हो कि, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

यह भी पढ़े -महाकुंभ मेला की सुरक्षा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल, NSG के साथ यूपी पुलिस, यूपी ATS और PAC की संयुक्त टीम ने लिया भाग

हमने रचा इतिहास- अवधेश प्रसाद

सपा सांसद ने कहना है कि अयोध्या सीट से चुनाव जीतकर उन्होंने इतिहास दर्ज कर दिया था। देश और दुनिया में अयोध्या की चर्चा होती है। लोगों के मन में यही सवाल है कि मैं कैसे जीत गया? वहीं, भारतीय जनता पार्टी कैसे हार गई? क्योंकि, यह लोग तो कहते थे श्री राम को वह लेकर आए हैं। लेकिन, श्री राम तो मेरे साथ थे। अयोध्या में हम जीते और इतिहास रच दिया।

बीजेपी ने चुनाव नहीं होने दिया- सपा सांसद

अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या से जीत के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी। मतदाता को विश्वास था कि जल्द चुनाव होंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव नहीं होने दिया। अब चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। 5 फरवरी को यहां की जनता मेरे बेटे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में वोट करेगी। यहां से समाजवादी पार्टी की जीत का संदेश 2027 के विधानसभा चुनाव तक पहुंचेगा। 2027 में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनेगी।

योगी को लेकर क्या बोले सपा सांसद?

अवधेश प्रसाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री) लगातार अयोध्या का दौरा कर रहे हैं, उनके 16 मंत्री भी डेरा डाले हुए हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि इससे कुछ भी फायदा नहीं होने वाला है। श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का हम स्वागत करते हैं। वह अयोध्या आए। लेकिन यहां जो सोलर लाइट चोरी हुई आज तक पता नहीं चला अपराधी कौन था? राम पथ पर अंधेरा है। मंदिर के पास श्री राम अस्पताल की दयनीय स्थिति है। देश और दुनिया के लोग मंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं। लेकिन इस अस्पताल में गंदगी है। मरीजों के लिए दवाई नहीं है।

यह भी पढ़े -फर्जी वोटर मामले पर गरमाई दिल्ली की सियासत, बीजेपी के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, वीडियो किया जारी

Created On :   12 Jan 2025 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story