दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सीएम आतिशी ने की रमेश बिधूड़ी और भतीजे के खिलाफ एफआईआर की मांग, चुनाव आयोग को लिखा खत

सीएम आतिशी ने की रमेश बिधूड़ी और भतीजे के खिलाफ एफआईआर की मांग, चुनाव आयोग को लिखा खत
  • दिल्ली में सियासी पारा हाई
  • सीएम ने इलेक्शन कमीशन को भेजा पत्र
  • रमेश बिधूड़ी के खिलाफ गुंडागर्दी के आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा हुआ है। इस कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखा है। उन्होंने खत में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी, उनके भतीजे समेत अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दरअसल, हाल ही में आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि रमेश बिधूड़ी के भतीजे ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाया भी था।

बिधूड़ी ने की गुंडागर्दी- सीएम आतिशी

आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजे लगातार गुंडागर्दी कर रहे हैं। आप कार्यकर्ताओं को धमकाने के मामले में रमेश बिधूड़ी पर आपराधिक कार्यवाही की जाए। साथ ही, रमेश बिधूड़ी के भतीजों मनीष बिधूड़ी और राजीव भाटी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इन्हें कालकाजी में आने पर रोक लगाई जाए।

आतिशी ने कहा कि भाजपा के पास नैरेटिव और जनता का साथ नहीं है, इसलिए वह हिंसा पर उतर आई है। आप नेता सौरभ भारद्वाज बीजेपी पूरी तरह से गुंडागर्दी के ऊपर उतरी हुई है। कोई भी पार्टी या उम्मीदवार हिंसा क्यों करता है, उसे हिंसा करने की जरूरत क्यों पड़ती है?

शाह पर आरोप

सीएम आतिशी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को भाजपा के चुनाव प्रचार में लगा दिया है। पहले से ही दिल्ली की कानून-व्यवस्था चरमराई हुई थी। अब लोगों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस के उपलब्ध नहीं होने से पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर आरोप आपको बता दें कि, आतिशी ने मंगलवार (22 जनवरी) को आतिशी ने कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर आरोप लगाए। दिल्ली सीएम के मुताबिक, बीजेपी नेता बिधूड़ी के भतीजे ने आप कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा कि घर बैठो, नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे। यह हमारा चुनाव है। इसको लेकर आतिशी ने इलेक्शन कमीशन से भी शिकायत की। उन्होंने आयोग से विधानसभा क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की।

Created On :   23 Jan 2025 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story