दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: क्या आप के दिग्गज नेताओं पर मंडरा रहा गिरफ्तारी का डर, सीएम आतिशी ने उठाए सवाल, अरविंद केजरीवाल ने भी साधा बीजेपी पर निशाना
- दिल्ली में सियासी पारा हाई
- आप ने लगाए बीजेपी पर गंभीर आरोप
- महिला सम्मान योजना पर सियासत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बुधवार (25 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही, कई गंभीर आरोप भी लगाए। मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि उन्हें फर्जी केस में फंसा कर गिरफ्तार करने की योजना बनाई जा रही है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया, उन्हें सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ED, IT और CBI की बैठक हुई है। इस बैठक में ऊपर से झूठा केस बनाने के आदेश आए हैं।
इतना ही नहीं बल्कि, आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने महिला सम्मान योजना के खिलाफ गलत नोटिस अखबार में छपवाया है। जिसको लेकर अफसरों पर एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने भी इस आरोपों को लेकर पलटवार किया है। पार्टी ने कहा- आप की चुनावी नैया डूबती जा रही है।
यह भी पढ़े -कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 26 नेताओं को दिया टिकट, जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे फरहाद सूरी
'मुझे अरेस्ट करने की प्लानिंग हो रही है'
आतिशी ने दावा किया कि उनके खिलाफ फर्जीे केस बनाया जा रहा है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। दिल्ली सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि- दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा को रोकने के लिए एक फर्जी केस मेरे ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने आज तक ईमानदारी से काम किया है और ईमानदारी से काम करेंगे। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि अगर इनकी एजेंसियां मुझे झूठे केस में गिरफ्तार करती है तो अंत में जीत सच्चाई की होगी। मुझे न्याय व्यवस्था और संविधान पर भरोसा है कि झूठे केस के बाद भी हमें बेल मिलगी। दिल्ली की जनता सब देख रही है, दिल्ली की जनता भाजपा को जवाब देगी।
यह भी पढ़े -दिल्ली में छाया घना कोहरा , वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना
केजरीवाल क्या बोले?
पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा- मुझे कुछ दिन पहले ही अपने सूत्रों पता चला है कि ED, IT और CBI की मीटिंग हुई है, उस बैठक में ऊपर से आदेश आए हैं कि कुछ भी फर्जी केस लगाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए। ये मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ बहुत बड़ा आरोप लगा रहा हूं कि इन एजेंसियों को ऊपर से कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जाए। उन्हें ये भी कहा गया है गिरफ्तारी से पहले AAP के सभी बड़े नेताओं पर रेड होगी।
अफरसों पर होगी कार्रवाई- दिल्ली सीएम
आप ने हाल की में 'महिला सम्मान योजना' का एलान किया था जिसके लिए रेजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं। इस योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा की गई थी। आपको बता दें, सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा ने आज के अखबारों में छपवाया कि महिला सम्मान जैसी कोई योजना नहीं है। आतिशी ने आगे कहा कि, इस गलत नोटिस के खिलाफ वह एक्शन लेंगे। उन अफसरों पर भी पुलिस कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने पेपर में यह सब छापा है। महिला सम्मान योजना को दिल्ली कैबिनेट द्वारा अधिसूचित किए जाने की जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है।
यह भी पढ़े -शाह ने कहा - अज्ञात शवों की पहचान के लिए बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग हो
Created On :   25 Dec 2024 2:10 PM IST