दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों पर केजरीवाल को डाउट! आप ने बनाई अपनी वेबसाइट, कहा- पारदर्शिता के लिए उठाया कदम
![इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों पर केजरीवाल को डाउट! आप ने बनाई अपनी वेबसाइट, कहा- पारदर्शिता के लिए उठाया कदम इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों पर केजरीवाल को डाउट! आप ने बनाई अपनी वेबसाइट, कहा- पारदर्शिता के लिए उठाया कदम](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401290-aaaaa.webp)
- केजरीवाल का ईसी पर निशाना
- नतीजों से पहले किया बड़ा दावा
- AAP ने बनाई वेबसाइट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले राजनीतिक गलियारों में तूफान मचा है। इस कड़ी में शुक्रवार (7 फरवरी) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इलेक्शन कमीशन पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमने कई बार इलेक्शन कमीशन कहा लेकिन वह बूथ पर डाले गए मतों की संख्या अपलोड नहीं कर रहा है। पूर्व सीएम ने आप द्वारा बनाई गइ वेबसाइट के बारे में भी बताया।
आप ने बनाई वेबसाइट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद फॉर्म 17सी और हर विधानसभा में हर बूथ पर डाले गए वोटों की संख्या अपलोड करने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है- http://transparentelections.in जिस पर हमने हर विधानसभा के सभी फॉर्म 17सी अपलोड कर दिए हैं। इस फॉर्म में हर बूथ पर डाले गए वोटों का पूरा ब्योरा है।
चुनाव आयोग के खिलाफ केजरीवाल का दावा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिन भर हम हर विधानसभा और हर बूथ का डेटा सारणीबद्ध प्रारूप में भी पेश करेंगे ताकि हर मतदाता इस जानकारी तक पहुंच सके। यह कुछ ऐसा है जो चुनाव आयोग को पारदर्शिता के हित में करना चाहिए था लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसा करने से इनकार कर रहे हैं।
EC has refused to upload form 17C and number of votes polled per booth in each assembly despite several requests. Aam Aadmi Party has made a website - https://t.co/vm6K3f3JcG where we have uploaded all the form 17C of every assembly. This form has all the details of votes polled…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2025
केजरीवाल के घर पहुंची ACB
अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह के अलावा की लोगों ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी ने 15 करोड़ रुपए की रिश्वत देकर आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रयत्न किया है। जिसको लेकर दिल्ली में काफी ज्यादा हलचल मची हुई है और बीजेपी जनरल सेक्रेटरी विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा है। इन आरोपों पर बीजेपी ने एलजी से भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और अन्य जांच एजेंसियों को एफआईआर दर्ज करने और मामले में पूरी तरह से जांच करने का अनुरोध भी किया। जिसके बाद एबीसी की टीम केजरीवाल के घर पहुंची।
Created On :   7 Feb 2025 5:41 PM IST